Thursday, December 12, 2024
featured

‘मेरे घर पर भी पड़ चुकी है इनकम टैक्‍स की रेड’! अजय देवगन ने किया खुलासा…

SI News Today

अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्‍म ‘रेड’ के प्रमोशन में जोर-शोर से लगे हुए हैं. अपनी इस फिल्‍म के प्रमोशन के सिलसिले में अजय देवगन अपनी हीरोइन इलियाना डिक्रूज के साथ इन दिनों दिल्‍ली में नजर आ रहे हैं. इस‍ फिल्‍म में अजय देवगन एक इनकम टैक्‍स ऑफिसर के तौर पर नजर आ रहे हैं. लेकिन फिल्‍म के प्रमोशन के दौरान ही अजय देवगन ने खुलासा किया है कि एक बार उनके घर पर भी इनकम टैक्‍स की रेड पड़ चुकी है. ऐसे में खबर के अनुसार उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘हां, यह सच है कि 1990 के दशक में मेरे घर पर छापा पड़ा था. उस समय मैं घर पर नहीं था और अधिकारियों को घर में कुछ मिला भी नहीं.

फिल्म में अमय पटनायक का किरदार निभा रहे अजय ने कहा कि अगर अमय लोगों को प्रेरित नहीं कर पाया तो मैं नहीं जानता कौन कर पाएगा. अजय देवगन ने इस प्रमोशन के दौरान कहा, ‘फिल्म में आप देखेंगे कि अमय पटनायक क्या करता है और क्यों वह अपने परिवार, अपने समर्पण, ईमानदारी और देश प्रेम के लिए अपना जीवन तक देने के लिए तैयार है. तो फिल्म देखने के बाद प्रत्येक व्यक्ति को इससे प्रेरित होना चाहिए और अगर इससे वे प्रेरित नहीं होते हैं तो मैं नहीं जानता कि फिर वे किस चीज से प्रेरित होंगे.

बता दें कि यह दूसरी बार है जब अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज की जोड़ी एक बार फिर साथ नजर आने वाली है. ‘रेड’ से पहले यह दोनों पिछले साल रिलीज हुई फिल्‍म ‘बादशाहो’ में नजर आ चुके हैं. फिल्म ‘रेड’ 16 मार्च को रिलीज होगी. बता दें कि अजय जल्‍द ही कपिल शर्मा के नए कॉमेडी शो ‘फैमली टाइम विद कपिल’ में पहले गेस्‍ट के तौर पर नजर आने वाले हैं. जल्‍द ही कपिल और अजय देवगन का इस शो से जुड़ा प्रोमो भी रिलीज होने जा रहा है.

SI News Today

Leave a Reply