शनिवार को भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर चौथी बार अंडर 19 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया। इस पूरे टूर्नामेंट में भारत ने अविजित रहते हुए शानदार खेल दिखाया और अपना दबदबा कायम रखा। इस कारनामे के बाद अब आईसीसी की वर्ल्ड इलेवन में भी भारतीय खिलाड़ियों ने अपना दबदबा बनाया है। आईसीसी के वर्ल्ड इलेवन के 11 किलाड़ियों में से 5 खिलाड़ी टीम इंडिया से हैं। बैटिंग लाइन अप की बात करें तो भारत की ओर से कैप्टन पृथ्वी शॉ, फाइनल के मैन ऑफ द मैच मंजोत कालरा और प्ल्येर ऑफ टूर्नामेंट शुभम गिल शामिल हैं। इस टीम का गठन पांच सदस्यों वाले पैनल ने किया है। इसमें वेस्टइंडीज के लीजेंड्री बॉलर इयान बिशप, पूर्व भारतीय महिला कैप्टन अंजुम चोपरा, पूर्व न्यूजीलैंड कैप्टन जेफ क्रो, ऑस्ट्रेलिया के कैप्टन टॉम मूडी और पत्रकार शशांक किशोर शामिल थे। वर्ल्ड इलेवन का कैप्टन रेनॉर्ड वान टोंडर को बनाया गया है. वे वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के कैप्टन थे। उन्होंने 6 मैचों में शानदार 348 रन बनाए, जिनमें कीनिया के खिलाफ बनाया गया 148 रन का स्कोर भी शामिल है। यह टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर था।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से कुल तीन प्लेयर्स को वर्ल्ड इलेवन की टीम में शामिल किया गया है। वॉन टोंडर के अलावा विकेट कीपर वांडिले माक्वेतू और फास्ट बॉलर गेराल्ड कोएत्जू को भी 11 खिलाड़ियों में जगह मिली है। वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज एलिक एथांजे को 12वें खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया है। उन्होंने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 418 रन बनाए थे।
यह है पूरी टीम
पृथ्वी शॉ (इंडिया), मंजोत कालरा (इंडिया), शुभम गिल (इंडिया), फिन एलन (न्यूजीलैंड), रेनॉ़र्ड वॉन टोंडर (दक्षिण अफ्रीका), वांडिले माक्वेतू (दक्षिण अफ्रीका), अनुकूल रॉय (इंडिया), कमलेश नागरकोटी (इंडिया), गेराल्ड कोएत्जू (दक्षिण अफ्रीका), कैस अहमद (अफगानिस्तान), शाहीन अफरीदी (पाकिस्तान)।