Friday, November 22, 2024
featured

श्रीलंका के खिलाफ टी20 में भारत का पलड़ा रहा भारी, जानिए आंकड़े….

SI News Today

निदास ट्रॉफी का पहला मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में मंगलवार (6 मार्च) को भारत-श्रीलंका के बीच खेला जाना है। इस ट्राई सीरीज में बांग्लादेश, भारत और श्रीलंका हिस्सा ले रहे हैं। फाइनल मुकाबला 18 मार्च को खेला जाना है। भारत-श्रीलंका के बीच अगर टी20 के आंकड़ों पर नजर डालें, तो भारत ने 14 में से 10 मैच अपने नाम किए हैं, जबकि महज 4 ही मुकाबले श्रीलंका जीत सका है। वहीं, बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 में एक भी मैच नहीं गंवाया है। ओवरऑल प्रदर्शन पर नजर डालें, तो भारत ने कुल 94 में से 57 मैच जीते हैं। वहीं, श्रीलंका ने 106 में से 55 मैच अपने नाम किए। श्रीलंका ने टी20 में सबसे अधिक मैच पाकिस्तान (13) के विरुद्ध हारे हैं, जबकि भारत ने सबसे ज्यादा जीत श्रीलंका (10) और ऑस्ट्रेलिया (10) के खिलाफ हासिल की है।

इस दौरे में विराट कोहली को आराम दिया गया है। उनके स्थान पर रोहित शर्मा को कार्यवाहक कप्तान बनाया गया है। टीम इंडिया ने श्रृंखला में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। विराट के अलावा महेंद्र सिंह धोनी, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और हरफनमौला हार्दिक पांड्या इसमें खेलते नहीं दिखेंगे।

बतौर कप्तान प्रदर्शन (टी20):
दिनेश चांडीमल (श्रीलंका) – कुल मैच -24, जीते- 12

रोहित शर्मा (भारत) – कुल मैच -4, जीते- 4

निदास ट्रॉफी के लिए चुने गए ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, विजय शंकर और मोहम्मद सिराज पर एक ओर टीम इंडिया ने दांव लगाया है। वहीं, दूसरी तरफ इन खिलाड़ियों पर भी खुद को साबित करने का दबाव होगा। श्रीलंकाई टीम में दिनेश चांदीमल, उपुल थरंगा, कुसाल मेंडिस, कुसाल परेरा सभी प्रतिभावान हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से अच्छा नहीं कर सके हैं। लकमल, चामीरा, शनाका और रहस्यमय स्पिनर धनंजय को मजबूत बल्लेबाजी लाइन अप के खिलाफ बेहतर गेंदबाजी करनी होगी।

टीमें:
श्रीलंका :
दिनेश चांदीमल (कप्तान), सुरंगा लकमल (उप कप्तान), उपुल थरंगा, धनुष्का गुणतिलक, कुसाल मेंडिस, दासुन शनाका, कुसाल परेरा, तिसारा परेरा, जीवन मेंडिस, इसुरू उदाना, अकिला धनंजय, अमिला अपोन्सो, नुआन प्रदीप, दुष्मंत चामिरा, धनंजय डि सिल्वा।

भारत :
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उप कप्तान), केएल राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, विजय शंकर, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज और ऋषभ पंत (विकेटकीपर)।

SI News Today

Leave a Reply