चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले जाने वाले इस मेगा इवेंट में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला कर सकते हैं। दोनों ही टीमों का यह इस टूर्नामेंट में पहला ही मैच ही और दोनों कप्तान जीत के साथ सफर शुरु करने की उम्मीद करेंगे। इस मैच के लिए दोनों ही टीमें भारी सुरक्षा के बीच मैदान पहुंच चुकी हैं। मैदान में पहुंचकर दोनों टीमों ने पिच का जायजा लिया।
इस मैच में बारिश भी खलल डाल सकती है, मगर भारत को पाकिस्तान की पेस ब्रिगेड से सावधान रहना होगा। भारत ने अपनी टीम में 3 पेसर और 1 स्पिनर को जगह दी है। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान मैचों में पाक का पलड़ा 2-1 से भारी है। ऐेसे में जीत दर्ज कर भारत के पास बराबरी पर आने का बड़ा मौका है। इस क्रिकेट के महामुकाबले के लिए दर्शकों ने भी खास तैयारी की है।
संभावित अंतिम एकादश
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव
पाकिस्तान: सरफराज अहमद (कप्तान), अजहर अली, अहमद शहजाद, बाबर आजम, शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद आमिर, वहाब रियाज, शदाब खान, हसन अली, इमाद वसीम