सुनील नरेन और क्रिस लिन के बीच 6.1 ओवर में 105 रनों की तूफानी साझेदारी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने 29 गेंद रहते रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से मात दी. केकेआर ने 159 रनों का टारगेट 15.1 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. लक्ष्य के करीब होने पर गौतम गंभीर (14 रन) को यजुवेंद्र चहल ने आउट किया. इससे पहले कॉसिन डि ग्रैंडहोम (31 रन) को पवन नेगी ने लौटाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. बाकी का काम मनीष पांडे ( 4 रन) ने कर दिया. इस जीत के साथ ही कोलकाता की टीम बेहतर नेट रनरेट के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई.
नरेन की 15 गेंदों में फिफ्टी, यूसुफ पठान की बराबरी की
107 के स्कोर पर क्रिस लिन (50 रन, 22 गेंदों में) को पवन नेगी ने बोल्ड किया. लिन ने 21 गेदों में फिफ्टी लगाई. इससे पहले सुनेल नरेन का तूफान थमा. उन्होंने 17 गेंदों में 54 रन बनाए. जिसमें उनके चार छक्के रहे. 105 रन पर पहला विकेट गिरा. अनिकेत चौधरी की गेंद पर नरेन का कैच केदार जाधव ने विकेट के पीछे लपका. कोलकाता नाइट राइडर्स टीम में वापसी कर रहे लिन और नरेन ने धमाकेदार आगाज किया. चौथे ओवर में सुनील नरेन ने सैमुअल बद्री को लगातार तीन छक्के लगाए. अगले ओवर में नरेन ने एस. अरविंद को तीन लगातार चौके के अलावा एक छक्का और एक चौका जड़ा. नरेन ने 15 गेंदों में फिफ्टी पूरी की. उसके साथ ही उन्होंने आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक के मामले में यूसुफ पठान की बराबरी की. केकेआर ने पावरप्ले में 105 रन बनाकर चेन्नई सुपर किंग्स (2014) के 100/2 रन को पीछे छोड़ा.
तेज आईपीएल फिफ्टी
15 यूसुफ पठान
15 सुनील नरेन
16 सुरेश रैना
17 गिलक्रिस्ट, पोलार्ड, गेल, क्रिस मॉरिस
RCB ने कोलकाता के लिए 159 रनों का टारगेट रखा था
दिग्गजों के असफल रहने का बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने केकेआर को 159 रनों का टारेगट दिया. ट्रेविस हेड (नाबाद 75, 47 गेंदों पर) की पारी की बदौलत आरसीबी ने 20 ओवर में 158/6 रन बनाए. हेड ने अपनी पारी के दौरान पांच छक्के लगाए. मंदीप सिंह ने भी अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को सहारा दिया. उमेश यादव ने केकेआर की तरफ सर्वाधिक तीन विकेट झटके. उन्होंने क्रिस गेल और विराट कोहली का विकेट लेकर केकेआर को धमाकेदार शुरुआत दी.
RCB के ट्रेविस ने आखिरी ओवर में दिखाया दम
ट्रेविस हेड ने आखिरी ओवर में लगातार तीन छक्के लगाए. हालांकि उमेश यादव के इस ओवर में पवन नेगी (5 रन) का विकेट गिरा. इससे पहले केदार जाधव (8 रन) का भी बल्ला नहीं चल पाया. 125 के स्कोर पर आरसीबी ने पांचवां विकेट खोया. क्रिस वोक्स को यह विकेट मिला. मंदीप सिंह (52 रन) का विकेट सुनील नरेन को मिला, वह शानदार कैच उमेश यादव ने पकड़ा. आरसीबी को 105 के स्कोर पर चौथा झटका लगा. मंदीप ने 41 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की. मंदीप और ट्रेविस हेड ने 63 गेंदों में 71 रनों की साझेदारी की.
गेल, विराट, डिविलियर्स फिर नहीं चले
ग्रीन ड्रेस में आरसीबी की खराब शुरुआत रही. क्रिस गेल (0) पहली ही गेंद पर आउट हो गए. वे अपने 100वें आईपीएल मैच में बल्लेबाजी को उतरे थे. उमेश यादव की गेंद पर कप्तान गौतम गंभीर ने उनका कैच लपका. इसके बाद कप्तान विराट कोहली का विकेट गिरा. विराट (5 रन) को 20 के स्कोर उमेश यादव ने एलबीडब्ल्यू किया. एबी डिविलियर्स (10 रन) भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए. उन्हें सुनील नरेन ने अपनी फिरकी से छकाय़ा और बोल्ड कर दिया. बेंगलुरु को 34 रन पर तीसरा झटका लगा. पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ भी गेल (0), विराट कोहली (6 रन) और डिविलियर्स (10 ) नाकाम रहे थे. और इस मैच में भी इन तीनों ने लगभग वही कहानी दोहराई.
KKR ने टॉस जीता, गेंदबाजी ली
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (KRR) ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया. कोलकाता की टीम में आतिशी बल्लेबाज क्रिस लिन की की वापसी हुई है. जबकि बेंगलुरु टीम में शेन वॉटसन की जगह ट्रेविस हेड आए. आईपीएल-10 के 46वें मैच में केकेआर और रॉयल आरसीबी आमने-सामने रहे.
RCB अंक तालिका में सबसे नीचे
आरसीबी का बल्लेबाजी क्रम बड़े नामों के बाद भी इस आईपीएल में फिसड्डी साबित हुआ है. इसकी कीमत उसे प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने के तौर पर चुकानी पड़ी. पंजाब के खिलाफ वह 139 रनों का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाने के बाद अगले मैच में केकेआर ने उस पर धमाकेदार जीत दर्ज की.
हेड टु हेड: KKR vs RCB
कोलकाता ने अब तक आरसीबी के खिलाफ 20 मुकाबलों में 11 में बाजी मारी है. 9 में आरसीबी को जीत मिली है.
प्वाइंट टेबल
टीम मैच
जीते
हारे
बेनतीजा
प्वाइंट
रन रेट
मुंबई 11
9
2
0
18
+1.058
कोलकाता 12
8
4
0
16
+0.858
पुणे 12
8
4
0
16
-0.060
हैदराबाद 12
6
5
1
13
+0.541
पंजाब 10
5
5
0
10
+0.292
दिल्ली 11
4
7
0
08
-0.660
गुजरात 11
3
8
0
06
-0.433
बेंगलुरु 13
2
10
1
05
-1.454
प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: क्रिस गेल, मंदीप सिंह, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, केदार जाधव (विकेटकीपर), ट्रेविस हेड, पवन नेगी, एस. अरविंद, सैमुअल बद्री, अनिकेत चौधरी, यजुवेंद्र चहल
कोलकाता नाइट राइडर्स : गौतम गंभीर (कप्तान), क्रिस लिन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, एस. जैकसन (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, सुनील नरेन, पीयूष चावला, अंकित राजपूत, उमेश यादव