स्पोर्ट्स डेस्क. IPL-10 का दूसरा क्वालिफायर मैच आज मुंबई इंडियन्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच बेंगलुरु में रात 8 बजे से खेला जाएगा। इस मैच में जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी, जहां उसका मुकाबला 21 मई को राइजिंग पुणे सुपरजाइंट से होगा। मुंबई इंडियन्स को अपने पिछले मैच (क्वालिफायर-1) में पुणे के खिलाफ 20 रन से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि केकेआर अपने पिछले मैच (एलिमिनेटर) में सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराकर यहां पहुंची है। ये हैं दोनों टीमों के मेन प्लेयर, जिनपर रहेगी नजर…
की-प्लेयर्सः मुंबई इंडियन्स
बैट्समैनः रोहित शर्मा, पार्थिव पटेल, लेंडल सिमन्स, कीरन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या।
बॉलरः मिशेल मैक्लिंघन, जसप्रीत बुमराह, क्रुणाल पंड्या, लसिथ मलिंगा।
की-प्लेयर्सः केकेआर
बैट्समैनः गौतम गंभीर, रॉबिन उथप्पा, क्रिस लिन, सुनील नरेन।
बॉलरः उमेश यादव, नाथन कोल्टर-नाइल, सुनील नरेन, पीयूष चावला।
केकेआर के टॉप प्लेयर्स की परफॉर्मेंस
प्लेयर रोल मैच रन विकेट
गौतम गंभीर बैट्समैन 15 489 –
रॉबिन उथप्पा बैट्समैन 13 387 –
क्रिस लिन बैट्समैन 6 291 –
सुनील नरेन ऑलराउंडर 15 214 10
उमेश यादव फास्ट बॉलर 13 – 16
नाथन कोल्टर नाइल फास्ट बॉलर 7 – 14
मुंबई के टॉप प्लेयर्स की परफॉर्मेंस
प्लेयर रोल मैच रन विकेट
पार्थिव पटेल बैट्समैन 14 377 –
लेंडल सिमन्स बैट्समैन 5 131 –
रोहित शर्मा बैट्समैन 15 283 –
कीरन पोलार्ड बैट्समैन 15 369 –
मिशेल मैक्लिंघन फास्ट बॉलर 14 – 19
जसप्रीत बुमराह फास्ट बॉलर 14 – 15
मुंबई का पलड़ा है भारी
– लीग राउंड में हुए दोनों मैचों में मुंबई ने कोलकाता को हराया है। रोहित की टीम ने अपने घरेलू मैदान वानखेड़े पर हुए पहले मैच में केकेआर को 4 विकेट से हराया था तो वहीं दूसरे मैच में उसने कोलकाता को उसी के घरेलू मैदान ईडन गार्डन पर 9 विकेट से शिकस्त दी थी।
टूर्नामेंट में अब तक परफॉर्मेंसः
मुंबईः लीग राउंड की नंबर 1 टीम। 14 में से 10 मैच जीते। आखिरी मैच में केकेआर को ही हराया था। हालांकि, क्वालिफायर-1 में हार मिली।
केकेआरः अच्छी शुरुआत के बाद कई मैच हारे। लीग राउंड में 14 में से 8 मैच जीते। प्वाइंट टेबल में चौथे नंबर पर रही। एलिमिनेटर मैच में जीत दर्ज की।
SI News Today > featured > IPL-10 का 2nd क्वालिफायर आज
Leave a reply