Thursday, December 12, 2024
featured

IPL-11 दोनों टीमें पहली जीत दर्ज करेने उतरेंगी राजस्थान और दिल्ली

SI News Today

IPL-11 राजस्थान रॉयल्स (आरआर) और दिल्ली डेयरडेविल्स (डीडी) बुधवार को जब आईपीएल के 11वें संस्करण में एक-दूसरे के खिलाफ उतरेंगे तो उनका इरादा पिछली हार को भुलाकर जीत की राह पर लौटने का होगा. रॉयल्स और दिल्ली दोनों को पहले मैच में पराजय झेलनी पड़ी थी. दिल्ली को किंग्स इलेवन पंजाब ने रविवार को मोहाली में छह विकेट से हराया था. दूसरी ओर रॉयल्स को सोमवार को हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 विकेट से मात दी. रॉयल्स अपने घरेलू मैदान पर जीत की राह पर लौटना चाहेगी. ये पिछले पांच साल में सवाई मानसिंह स्टेडियम पर उसका पहला मैच है.

दो साल के प्रतिबंध के बाद इस टी-20 लीग में लौटी रॉयल्स के लिए टूर्नामेंट का आगाज अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा. कप्तान अजिंक्य रहाणे भी उस मैच को भुलाना चाहेंगे जिसमें वह बल्ले से नाकाम रहे और स्लिप में कैच भी छोड़ा. सनराइजर्स के गेंदबाजों ने रॉयल्स की बल्लेबाजी की कलई खोल दी. स्टीव स्मिथ की गैर मौजूदगी में बल्लेबाजी वैसे ही कमजोर हो गई है और बेन स्टोक्स जैसे महंगे विदेशी खिलाड़ी स्पिनरों का सामना नहीं कर पा रहे. रॉयल्स के बल्लेबाज महज 125 रन बना सके. संजू सैमसन (49) को छोड़कर कोई नहीं चल पाया. टीम के मेंटर शेन वार्न को अपने खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित करना होगा.

दूसरी ओर दिल्ली की टीम भी पंजाब के खिलाफ मैच में केएल राहुल के अर्धशतक से मिली हार को भूली नहीं होगी. कप्तान गौतम गंभीर ने 55 रन बनाए और ऋषभ पंत तथा क्रिस मॉरिस ने भी योगदान दिया, लेकिन जीत नहीं दिला सके. दिल्ली के पास ट्रेंट बोल्ट, मोहम्मद शमी, मॉरिस और अमित मिश्रा के रूप में अच्छे गेंदबाज हैं. गंभीर के रूप में टीम के पास आक्रामक कप्तान भी हैं.

जयपुर में बादल घिरे हैं और हल्की बूंदाबांदी भी हुई है. मुख्य क्यूरेटर तापस चटर्जी ने कहा, ‘आरसीए पर प्रतिबंध का हमें खामियाजा भुगतना पड़ा है. आर्थिक दिक्कतों के बावजूद हम विकेट और आउटफील्ड का रख रखाव कर सके हैं. इस पर ज्यादा क्रिकेट नहीं हुआ है, लेकिन हमने इस पर घास रखी है. इस विकेट पर 160-170 रन बन सकते हैं. बल्लेबाजों के साथ इस पर गेंदबाजों को भी मदद मिलेगी.’

SI News Today

Leave a Reply