Thursday, April 3, 2025
featured

IPL-11: रोमांचक मुकाबले में चेन्नई ने हैदराबाद को 4 रन से हराया

SI News Today

चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल सीजन 11 का 20वां मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद पहले बल्लेबाजी के लिए चेन्नई सुपर किंग्स को बुलाया जिसके बाद चन्नई ने टीम के सामने 183 रन का लक्ष्य रखा जिसे सनराइजर्स की टीम हासिल नहीं कर पाई।

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

टॉस- सनराइजर्स हैदराबाद फैसला- गेंदबाजी टारगेट-183

सनराइजर्स हैदराबाद परिणाम- चेन्नई सुपर किंग्स 4 रनों से जीता

स्कोरबोर्ड- 178/6 (20.0 Ovs)

बल्लेबाज रन गेंद

रिकी भुई 00 05

केन विलियमसन 84 51

मनीष पांडे 00 02

दीपक हुड्डा 01 07

शाकिब अल हसन 24 19

यूसुफ पठान 45 27

ऋद्धिमान साहा * 05 05

राशिद खान* 17 04

चेन्नई सुपर किंग्स

स्कोरबोर्ड- 182/3 (20.0 Ovs)

बल्लेबाज रन गेंद

शेन वॉटसन 09 15

फाफ डु प्लेसिस 11 13

सुरेश रैना* 54 43

अंबति रायुडू 79 37

महेंद्र सिंह धोनी* 25 12

प्लेइंग इलेवन:

चेन्नई सुपर किंग्स

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, सुरेश रैना, ड्वेन ब्रावो, शेन वॉटसन, अंबति रायुडू, फाफ डु प्लेसिस, सैम बिलिंग्स, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा, शार्दुल ठाकुर।

सनराइजर्स हैदराबाद

केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, भुवनेश्वर कुमार, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), सिद्धार्थ कौल, दीपक हुड्डा, यूसुफ पठान, रिकी भुई, राशिद खान, शाकिब अल हसन और बिली स्टानलेक।

SI News Today

Leave a Reply