आईपीएल सीजन 11 का 19वां मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है और दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया है। डेयडेविल्स ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 174 रन बनाए और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने 175 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 18 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 176 रन बना लिए और इस मैच को 6 विकेट से जीत लिया।
दिल्ली डेयरडेविल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
टॉस – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु फैसला- गेंदबाजी टारगेट-175
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
स्कोरबोर्ड- 176/4 (18.0 Ovs)
बल्लेबाज रन गेंद
क्विंटन डि कॉक 18 16
मनन वोहरा 02 05
विराट कोहली 30 26
डिविलियर्स* 90 39
कोरी एंडरसन 15 13
मनदीप सिंह* 17 09
दिल्ली डेयरडेविल्स
स्कोरबोर्ड – 175/5 (20. Ovs)
बल्लेबाज रन गेंद
जेसन रॉय 05 16
गौतम गंभीर 03 10
श्रेयस अय्यर 52 31
ऋषभ पंत 85 48
ग्लेन मैक्सवेल 04 06
राहुल तेवतिया* 13 09
क्रिस मोरिस* 00 00
प्लेइंग इलेवन:
दिल्ली डेयरडेविल्स- जेसन रॉय, गौतम गंभीर, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, ग्लेन मैक्सवेल, विजय शंकर, डेनियल क्रिश्चियन, राहुल तेवतिया, शाहबाज नदीम, हर्षल पटेल, ट्रेंट बोल्ट.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- विराट कोहली (कप्तान), कोरी एंडरसन, एबी डिविलियर्स, क्विंटन डि कॉक, मनन वोहरा, मनदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, क्रिस वोक्स, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल और उमेश यादव.