किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मोहाली में खेले गए आईपीएल के 11 वें सीजन के 16वें मुकाबले को किंग्स इलेवन पंजाब ने आसानी से जीत लिया। टॉस जीतकर किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पंजाब की ओर से ओपनिंग पर उतरे क्रिस गेल ने 63 गेंदों में ताबड़तोड़ 104 रन बना डाले। उनके इस स्कोर में मात्र एक चौका और 11 छक्के शामिल थे। उन्हीं की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब विपक्षी टीम के सामने 193 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा करने में सफल रही। जवाब मेें बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद के खिलाड़ी कुछ खास कमाल नहीं कर सके और 20 ओवरों 4 विकेट खोकर 178 रन ही बना सके।
किंग्स इलेवन पंजाब- 193/3 (20)
हैदराबाद- कुल स्कोर: 178/4 (9.0 Ovs)
प्लेयर रन गेंद
रिद्धिमान साहा 6 7
केन विलियमसन * 54 41
यूसुफ पठान 19 3
मनीष पाण्डेय * 57 42
शिखर धवन 0 1
पंजाब- कुल स्कोर: 193/3 (20.0 Ovs)
प्लेयर रन गेंद
क्रिस गेल * 104 63
लोकेश राहुल 18 21
मयंक अग्रवाल 18 9
करुण नायर 31 21
एरोन फिंच* 14 6
टीम:
पंजाब- रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), युवराज सिंह, करूण नायर, लोकेश राहुल, क्रिस गेल, एरॉन फिंच, मयंक अग्रवाल, मोहित शर्मा, मुजीब जदरान, बरिंदर सरां, एंड्रू टाय.
हैदराबाद- केन विलियमसन (कप्तान), शिखर धवन, मनीष पांडे, भुवनेश्वर कुमार, ऋद्धिमान साहा, सिद्धार्थ कौल, दीपक हुड्डा, युसूफ पठान, राशिद खान, शाकिब अल हसन, क्रिस जॉर्डन.