Friday, November 22, 2024
featured

IPL-11: उमेश यादव के इस कारनामे से कोहली हुऐ खुश

SI News Today

मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच मैच खेला जा रहा है. इस मैच में बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है. मुंबई इंडियंस की पारी की शुरुआत बेहद खराब रही. मैच की पहली ही गेंद पर सूर्यकुमार यादव को उमेश यादव ने बोल्ड कर दिया. इसके बाद अगली गेंद पर उन्होंने ईशान किशन को बोल्ड कर पवेलियन वाप भेज दिया. उमेश यादव ने पहले ही ओवर की दो गेंदों पर दो विकेट लेकर मुंबई इंडियंस की कमर तोड़ दी. साथ ही उमेश यादव ने साल 2011 के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली. इससे पहले साल प्रवीण कुमार ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ श्रीकांत अनिरुद्ध और सुरेश रैना को शुरुआती दो गेंदों पर आउट कर पवेलियन वापस भेजा था. अब साल 2018 के आईपीएल सीजन 11 में उमेश यादव ने ये करिश्मा किया उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को आउट कर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया.

इस मैच में मुंबई ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है. मिशेल मैक्लेनघन को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है, जबकि अकिला धनंजय को बाहर जाना पड़ा है. आरसीबी ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं. सरफराज खान, कोरी एंडरसन और मोहम्मद सिराज को जगह मिली है, जबकि पवन नेगी, ब्रेंडन मैक्कुलम और कुलवंत खेजरोलिया को बाहर जाना पड़ा है.

 

SI News Today

Leave a Reply