इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन-11 में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच 22 अप्रैल को जयपुर में मैच खेले गए मैच को राजस्थान ने तीन विकेट से जीता। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान ने 19वे ओवर की चौथी गेंद पर 7 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए। आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर कृष्णप्पा गौथम ने छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई। उन्होंने आखिरी ओवरों में 11 गेंद पर ताबड़तोड़ 33 रन बनाए, जिसमें 2 छक्के और 4 चौके शामिल हैं। इस मैच में राजस्थान की ओर से संजू सैमसन से सबसे ज्यादा 39 गेंदों पर 52 रन बनाए। संजू सैमसन (52) के शानदार अर्धशतक और बेन स्टोक्स (40) के उपयोगी पारियों के बाद कृष्णप्पा गौतम के 11 गेंदों पर नाबाद 33 रन की मैच विजयी पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने रविवार को एक रोमांचक मैच में मुंबई इंडियंस को तीन विकेट से हरा दिया। राजस्थान की छह मैचों में यह तीसरी जीत है जबकि मुंबई को पांच मैचों में चौथी हार का सामना करना है। मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट जबकि मिशेल मैक्लेघन, क्रुणाल पांड्या तथा मुस्ताफिजुर रहमान ने एक-एक विकेट लिया।
राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस
टॉस- मुंबई इंडियंस फैसला – बल्लेबाजी टारगेट- 169
राजस्थान रॉयल्स
स्कोरबोर्ड- 168/7 (19.4 Ovs)
बल्लेबाज रन गेंद
राहुल त्रिपाठी 09 08
अजिंक्य रहाणे 14 17
संजू सैमसन 52 39
बेन स्टोक्स 40 27
जोस बटलर 06 08
हेनरिक क्लासेन 00 01
जोफरा आर्चर 08 09
कृष्णप्पा गौतम* 33 11
जयदेव उनादकट* 00 00
मुंबई इंडियंस
स्कोरबोर्ड- 168/7 (20. Ovs)
बल्लेबाज रन गेंद
सूर्यकुमार यादव 72 47
इविन लुइस 00 01
ईशान किशन 58 42
कीरोन पोलार्ड* 22 20
रोहित शर्मा 00 01
क्रुणाल पंड्या 07 06
हार्दिक पंड्या 04 02
मिशेल मैक्लेनघन 00 01
मयंक मार्कंडेय* 00 01