Thursday, May 8, 2025
featured

IPL-11 RCB ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया

SI News Today

IPL-11 में शुक्रवार (13 अप्रैल) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच खेला जा रहा है, जिसमें टॉस हारकर पंजाब पहले बल्लेबाजी कर रहा है। बैंगलोर अपना पहला मैच हारकर अंकतालिका में सातवें स्थान पर है, जबकि पंजाब पहला मैच जीतकर तीसरे पायदान पर है। बैंगलोर को अपने पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था वहीं पंजाब ने अपने पहले मैच में लोकेश राहुल के रिकॉर्ड अर्धशतक के दम पर दिल्ली डेयरडेविल्स को मात दी थी। बैंगलोर की कोशिश पहली जीत हासिल करने की होगी तो वहीं पंजाब की कोशिश अपने विजयी क्रम को बरकरार रखने की।

दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ पहले मैच में केएल राहुल ने आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक जमाया था। अब वह इस प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे। पंजाब ने पहले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को छह विकेट से हराया था। बैंगलोर ने अपनी टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया है। वहीं पंजाब ने डेविड मिलर की जगह एरॉन फिंच को अंतिम एकादश में जगह दी है।

आरसीबी के पास 2011 में भारत की विश्व कप विजेता टीम के अहम सदस्य रहे कोच गैरी कर्स्टन के रूप में बल्लेबाजी कोच और आशीष नेहरा के रूप में गेंदबाजी कोच हैं। टीम काफी आत्मविश्वास में नजर आ रही है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। पंजाब ने इस मुकाबले में फिर से गेल को मौका नहीं दिया है। वहीं बैंगलोर ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।

बैंगलोर को पंजाब के खिलाफ ब्रैंडन मैक्कुलम और अब्राहम डिविलियर्स से विस्फोटक शुरुआत की उम्मीद होगी। मैक्कुलम ने अपने पिछले मैच में टी-20 में 9000 रन पूरे किए हैं। इससे अगले मुकाबले के लिए उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा।

SI News Today

Leave a Reply