Friday, November 22, 2024
featured

IPL-11: आंद्रे रसैल ने बनाया दिल्ली के खिलाफ ऐसा रिकॉर्ड

SI News Today

आईपीएल 11 में कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के मैच में एक ऐसा रिकॉर्ड बना जिससे एक क्रिकेटर तो खुश है तो दूसरे के लिए यह शर्मिंदगी की बात है. दरअसल केकेआर के ऑलराउंडर आंद्रे रसैल ने 12 गेंद पर 41 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में 6 छक्के लगाए, दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने इस पारी में एक भी चौका नहीं लगाया.

इस पारी की खास बात ये भी है कि रसैल ने अपनी पारी के सभी 6 छक्के एक ही गेंदबाज को लगाए. उन्होंने दिल्ली के गेंदबाज मोहम्मद शमी की 9 गेंदें पर (1, 6, 2, 6, 6, 6,1, 6, 6) रन ठोक डाले. मतलब सभी छक्के उन्होंने शमी के गेंद पर जड़े. इसके साथ ही शमी ने आईपीएल के एक शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. आईपीएल में ड्वेन ब्रावो और केसी करिअप्पा ने भी एक ही पारी के दौरान एक ही बल्लेबाज को छह छक्के लुटाए हैं.

वैसे रसैल ने ये कारमाना पहली बार नहीं किया है उन्होंने इससे पहले भी ये कारमाना किया है वो भी इसी सीजन में, इससे पहले 10 अप्रैल को उन्होंने इसी आईपीएल के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के ड्वेन ब्रावो की 14 गेंदों में 6 छक्के जड़कर नाबाद 88 रन बनाए थे.रसैल की इस पारी की बदौलत केकेआर ने दिल्ली को 71 रनों से मात दी, रसैल की तूफानी बल्लेबाजी ने केकेआर को एक मजबूती दी है, जिससे वह अब खिताब की प्रबल दावेदार बन गई है,

SI News Today

Leave a Reply