Friday, November 22, 2024
featured

IPL-11: इस सीजन में होंगे सबसे ज्यादा रोमांचक मुकाबले

SI News Today

इंडियन प्रीमियर लीग-11 का आगाज आज से होने जा रहा है। इस सीजन की टीमों में 2008 से लेकर अब तक का सबसे बड़ा फेर बदल देखा गया है। आईपीएल-11 में बहुत से स्टार खिलाड़ी अपनी पुरानी टीमों से अलग होकर दूसरी टीमों से खेलेंगे।

इन खिलाड़ियों ने अपनी पुरानी टीमों के लिए केवल अच्छा प्रदर्शन ही नहीं किया ही है बल्कि अपनी टीम के लिए कई मैच जिताऊ पारियां भी खेली हैं। इन्हीं में से कुछ खिलाड़ियों के लिए अपनी पुरानी टीमों के खिलाफ खेलना अब मान-सम्मान की लड़ाई साबित होगी।

विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज क्रिस गेल के साथ इस सीजन में जो हुआ उससे उनके स्वाभिमान को चोट जरूर पहुंची होगी। गेल आईपीएल में 2011 से रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के साथ जुड़े हुए थे और पिछले सीजन को छोड़ कर उनका बल्ला ज्यादातर चला है। लेकिन इस बार के ऑक्शन में उनके लिए आरसीबी ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। वहीं अंत में उन्हें किंग्स XI पंजाब ने अपनी टीम में शामिल कर लिया।

ये केरिबिआई बल्लेबाज अपनी धूआंधार बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। ये कहना गलत नहीं होगा कि जब-जब गेल का बल्ला चला है तब-तब गेंदबाजों की शामत आई है। 2011 से 2017 तक गेल ने आरसीबी के लिए खेलते हुए 3,163 रन बनाए हैं जिसमें 5 शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं। साल 2011 और 2012 में गेल 608 और 733 रनों के साथ टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर भी रहे थे। वहीं 2013 में 708 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वो दूसरे नंबर पर थे। इस लिहाज से आईपीएल-11 में जब-जब आरसीबी और पंजाब की टीमें भिड़ेंगी तो मैच आरसीबी बनाम गेल के नजरिए से देखा जाएगा

2011 से 2017 तक गौतम गंभीर कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए बतौर कप्तान खेले थे। गंभीर की कप्तानी में पिछले सात सालों में कोलकाता टीम 2 बार विजेता बनी और एक बार प्ले-ऑफ तक भी पहुंची थी। वहीं गंभीर को इस साल दिल्ली डेयरडेविल्स टीम में शामिल किया गया है। इस लिहाज से गंभीर की वापसी के साथ दिल्ली की जीत की उम्मीदें भी बड़ गई हैं। वहीं 2010 के बाद इस साल गंभीर अपनी होम टीम की तरफ से खेलेंगे। दिल्ली ने गंभीर को एक बार फिर अपनी टीम से जोड़ते हुए टीम की कमान सौंपी है। दिल्ली की टीम में वापसी करने के बाद गंभीर को रुपयों के लिहाज से भी काफी नुकसान उठाना पड़ा है।

2011 में गंभीर को केकेआर ने 11 करोड़ से ज्यादा रकम में अपनी टीम में शामिल किया था और पिछले सीजन तक वो केकेआर में ही थे। वहीं इस सीजन उन्हें सिर्फ 2 करोड़ 80 लाख रुपये में दिल्ली के साथ जुड़ना पड़ा। आईपीएल ऑक्शन के बाद केकेआर के मैनेजमेंट ने बताया था कि गंभीर ने उनसे कहा था कि उनके लिए बोली न लगाई जाए। इन सबके बाद जब दिल्ली और कोलकाता की टीमें आमने सामने होंगी तब मैच का रोमांच अलग ही होगा।

SI News Today

Leave a Reply