बॉल टेपरिंग के मामले में स्मिथ के बैन होने से इस साल आईपीएल शुरू होने से पहले ही राजस्थान रॉयल्स की टीम को बड़ा झटका लगा है। स्मिथ राजस्थान की टीम के कप्तान के साथ-साथ टीम के अहम खिलाड़ी भी थे, लेकिन बैन लगने से वह इस साल आईपीएल में नहीं खेल पाएंगे। राजस्थान ने इस साल टीम की कप्तानी का कमान अजिंक्य रहाणे को सौंप दी है। पिछले साल स्मिथ ने अपनी कप्तानी में पुणे को फाइनल तक पहुंचाने का काम किया था, लेकिन इस साल वह पूरे सीजन से ही बाहर हो गए हैं। स्मिथ की जगह टीम में दक्षिण अफ्रीका के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को जगह दी जा सकती है। क्लासेन ने भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया था। क्लासेन भारत के स्पिनर्स युजवनेंद्र चहल के खिलाफ सीरीज के दौरान बड़े-बड़े शॉट्स लगाने में कामयाब रहे थे।
रॉयल्स ने जो रूट और हाशिम अमला जैसे नामों पर भी विचार किया, लेकिन क्लासेन को लेकर वह ज्यादा कॉन्फिडेंस नजर आ रहे थे। क्लासेन के लिए राजस्थान को महज 50 लाख रुपए खर्चने होंगे जो कि उनका बेस प्राइज है। राजस्थान रॉयल्स क्रिकेट के हेड ज़ुबिन भरूचा ने बताया कि टीम के ऐसे बल्लेबाज को अपने साथ जोड़ना चाहती है जो बड़े शॉट्स लगाने में सक्षम हो और क्लासेन की यह काबिलियत हम सब देख चुके हैं।
अगले साल स्मिथ टीम में वापस आ जाएंगे, जिसके बाद क्लासेन का टीम में होना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।स्मिथ को राजस्थान ने इस साल 12.5 करोड़ रुपए में रीटेन किया था और क्लासेन को कम दाम पर खरीदने के बाद वो बाकी पैसे स्मिथ के लिए अगले साल बचाकर रख सकते हैं।