चीन में आमिर खान और सलमान खान की फिल्मों की सफलता के बाद अब इरफान खान अभिनीत ‘हिंदी मीडियम’ चीन में 4 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. चीन में विदेशी फिल्मों को प्रदर्शित किए जाने को लेकर एक निश्चित संख्या निर्धारित की गई है, जिसके तहत हर साल कुछ ही विदेशी फिल्म चीन में रिलीज हो पाती हैं लेकिन इन सबके बीच चीन में भारतीय फिल्मों की उपस्थिति बढ़ रही है. बता दें, सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान भी चीन में कुछ वक्त पहले ही रिलीज हुई है और फिल्म चीनी बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है.
वहीं इरफान खान की पिछले साल रिलीज हुई फिल्म हिंदी मीडियम की बात करें तो इस फिल्म की कहानी भारत की शिक्षा प्रणाली पर आधारित है. यह फिल्म पिछले साल भारत में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों द्वारा काफी पसंद की गई थी. फिल्म में इरफान खान के साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर लीड रोल में हैं. इस फिल्म की रिलीज के लिए चीनी अधिकारियों ने मुख्य पोस्टर के बजाय फिल्म के टीजर पोस्टर का विकल्प चुना. टी-सीरीज के निर्माता भूषण कुमार ने जारी बयान में कहा, “इस कहानी में एक अद्वितीय मोड़ है. ‘हिंदी मीडियम’ का कंटेट बेहतरीन है और यहां इरफान एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय प्रतिभाशाली कलाकार हैं.” ‘हिंदी मीडियम’ साकेत चौधरी द्वारा निर्देशित है.
फिल्म की कहानी
बता दें, इस फिल्म में इरफान और सबा पति-पत्नी की भूमिका में हैं और दोनों अपनी बेटी का एडमिशन अच्छे इंग्लिश मीडियम स्कूल में करवाना चाहते हैं. इस वजह से दोनों पहले अपनी सोसाइटी बदलते हैं और स्कूल में एडमिशन करवाने के लिए क्लासेज भी लेते हैं लेकिन जब दोनों की बेटी का एडमिशन नहीं हो पाता तो वह पूरी तरह से अपनी परिस्थिति बदल लेते हैं और हर तरह से अपनी बेटी का एडमिशन बड़े इंग्लिश स्कूल में करवाते हैं. फिल्म की कहानी भारत में शिक्षा व्यवस्था को दिखाती हैं.