भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर को लेकर काफी सियासी तना-तनी देखने को मिलती रही है। इस मुद्दे पर दोनों ही मुल्कों के नेता अपनी राय रखते अकसर देखे जाते हैं। तीन दिन पहले शाहिद अफरीदी ने पहली बार टिप्पणी की। उनके ट्वीट से ये बात साफ तौर पर जाहिर हो रही थी कि कश्मीर में मारे गए 13 आतंकियों का उन्होंने समर्थन किया था। अफरीदी के इस ट्वीट पर भारत के मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से लेकर टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन तक ने उन्हें ट्वीटर के जरिए खूब खरी- खोटी सुनाई।
क्या आप जानते हैं कि अफरीदी के इस ट्वीट के पीछे क्या खास वजह थी? ये बात जग जाहिर है कि पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान अपने देश में काफी लोकप्रिय हैं। पाकिस्तान क्रिकेट में इमरान को काफी सम्मान दिया जाता है। साथ ही साथ वो ‘पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ’ नामक पॉलिटिकल पार्टी के फाउंडर भी हैं।
अफरीदी ने अपना ट्वीट इमरान के ट्वीट के बाद ही किया था। अपने ट्वीट में अफरीदी भी इमरान की कही हुई बात को अपने शब्दों में दोहराते देखे जा सकते हैं। पढ़िये इमरान खान ने ट्वीट कर किस तरह से मारे गए 13 आतंकियों का समर्थन किया था-
इससे पहले अफरीदी के मुंह से भारत के बारे में सिर्फ अच्छी बातें ही सुनी थीं। फिर वो चाहे 2015 में भारत में हुआ वर्ल्ड टी-20 हो या फिर न्यूजीलैंड में हुआ आईसीसी का आईस क्रिकेट टूर्नामेंट हो, अफरीदी हमेशा से भारत की तारीफ करते हुए ही दिखाई देते थे।
भारत के खिलाफ वर्ल्ड टी-20 में मिली हार के बाद उन्होंने भारतीय फैंस को धन्यवाद देते हुए कहा था कि उन्हें जो प्यार भारत में मिला है इतना प्यार तो उन्हें कभी पाकिस्तान में भी नहीं मिला। ऐसे ही न्यूजीलैंड में आईस क्रिकेट के दौरान उन्होंने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कश्मीर के मुद्दे पर कहा था कि कश्मीर के मसले को भारत और पाकिस्तान को आपस में सुलझाना चाहिए। तो अपने ट्वीट में उन्होंने युनाइटेड नेशन्स को बीच में आने की बात कही थी। पढ़िये इमरान के ट्वीट के बाद अफरीदी का मिलता जुलता ट्वीट-
अफरीदी का क्रिकेटिंग करियर लगभग अब खत्म होने की कगार पर है। वहीं इन सब बातों से तो यही जाहिर हो रहा है कि इस तरह की टिप्पणी करके अफरीदी इमरान सहित पाकिस्तानी नेताओं की नजर में अच्छे बनना चाह रहे हैं। साथ ही साथ वो पॉलिटिक्स में उतरने का भी मन बना रहे हैं।