ईशा देओल ने आज अपनी बेटी राध्या की एक क्यूट सी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. ईशा ने राध्या की फोटो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करके लिखा, “राध्या तख्तानी, हमारी प्यारी सी बेटी.” इसी के साथ उन्होंने अपने पति भरत तख्तानी को भी अपने इस पोस्ट में टैग किया.
इसमें कोई राय नहीं कि इस फोटो में राध्या बेहद क्यूट और इनोसेंट लग रही हैं. इस फोटो को इंटरनेट पर अब कई सारे लाइक्स और कमेंट्स भी मिल रहे हैं. आपको बता दें कि ईशा ने पिछले साल 20 अक्टूबर को बेटी को जन्म दिया था. बेटी राध्या को अस्पताल से घर लाते समय ईशा और भरत ने अपनी बेटी और अपने परिवार के साथ मीडिया के लिए पोज भी किया था. अब 7 महीने के बाद ईशा ने अपनी बेटी की तस्वीर सभी के साथ शेयर की है.
अपने घर बेटी के जन्म की खबर हेमा मालिनी ने ट्विटर पर शेयर करते हुए बताया था कि उनके घर लक्ष्मीजी का आगमन हुआ है.