इन दिनों बॉलीवुड डीवा सुष्मिता सेन की एक तस्वीर इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है। तस्वीर में सुष्मिता जिम में एक्सरसाइज करती हुई दिख रही हैं। इस तस्वीर में सुष्मिता सेन एक खास दिन के लिए तैयार हो रही हैं। जी हां, जल्द ही सुष्मिता का बर्थडे आने वाला है। इसी के साथ ही वह 42 साल की हो जाएंगी। बस अपने 42वें जन्मदिन पर वह परफेक्ट शेप में आना चाहती हैं। इसके लिए वह जोरदार मेहनत कर रही हैं। इस फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए सुष लिखती हैं, ‘माय बॉडी माय रुल्स, अपने इस 42वें जन्मदिन पर अपनी बॉडी इस तरह से चाहती हूं।
बता दें, सुष्मिता इन दिनों कुवैत से ऑस्ट्रेलिया होते हुए लंदन गई हैं। इसके चलते वह सोशल मीडिया में काफी एक्टिव हैं और टूर में खींची अपनी कई तस्वीरें वह सोशल मीडिया में वह अपने फैंस के साथ शेयर कर रही हैं। वहीं सुष्मिता के फैंस भी उनकी हर तस्वीर पर लाइक, कॉमेंट्स करना नहीं भूलते। सुष्मिता की शेयर की इस तस्वीर को अब तक 93,342 लोग लाइक कर चुके हैं।