Tuesday, May 13, 2025
featured

जैकलीन: एंटरटेनमेंट एक क्रूर बिजनेस है!

SI News Today
Jacqueline: Entertainment is a cruel business!

एक के बाद एक बॉलीवुड सितारे इंडस्ट्री के बारे में खुलासा करते जा रहे हैं. अब मशहूर अदाकारा जैकलीन फर्नांडीज ने बॉलीवुड के बारे में बड़ी ही अजीब बात की है जिसे सुनकर आपको भी थोड़ा अटपटा लग सकता है. जैकलीन ने कहा है कि मनोरंजन जगत क्रूर बिजनेस है, जहां हर शुक्रवार चीजें बदलती हैं.

मनोरंजन जगत क्रूर बिजनेस है
जैकलीन फर्नांडीज ने आइएनएस को दिए गए अपने एक इंटरव्यू के दरम्यान कहा है कि, ‘एंटरटेनमेंट क्रूर बिजनेस है, जहां हर शुक्रवार चीजें बदल जाती हैं. सफलता का यहां कोई फॉर्मूला नहीं है, लेकिन हर हफ्ते आप असलियत से रू-ब-रू होते हैं. कभी-कभी हतोत्साहित भी हो जाते हैं क्योंकि हर शुक्रवार फैंस, लॉयलटी बदल जाते हैं और जब सब सही चल रहा होता है तो हम ये भूल जाते हैं कि आप किसी भी वक्त विफल हो सकते हैं.’

कई बार ब्रांड एंडोर्समेंट को मना किया है
उन्होंने आगे कहा कि, ‘वो वही ब्रांड्स को एंडोर्स करती हैं, जिन पर उन्हें यकीन होता है. मैंने कई बार उन एंडोर्समेंट्स को मना किया है, जो मुझे बहुत पैसा दे रहे थे क्योंकि मैं वो प्रोडक्ट कभी यूज नहीं करूंगी. मैं अपने फैंस के प्रति ईमानदार हूं. मैं अपने 18 मिलियन फैंस को वो यूज करने को नहीं कह सकती, जो मैं खुद नहीं करती. मैं दिल से सोचती हूं.’

SI News Today

Leave a Reply