बॉलीवुड की मशूहर एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज एक बार फिर सोशल मीडिया में छाई हुई हैं। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इसमें वो पोल पर योगा करती हुई नजर आ रही हैं। बीते रविवार (19 नवंबर) को शेयर की गई इस तस्वीर को अबतक 17 हजार यूजर्स लाइक कर चुके हैं।
दरअसल जिस तस्वीर को जैकलीन ने शेयर किया है उसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस बिना हाथ लगाए पोल पर योगा की मुद्रा में बैठी हैं। इसपर कई यूजर्स ने उन्हें योगगुरु बाबा रामदेव का बाबा का गुरु बताया है। कई यूजर्स ने जैकलीन की इस तस्वीर के जरिए उनके फिटनेस की भी खूब तारीफ की है।
खुद बॉलीवुड एक्ट्रेस नर्गिस ने भी उनकी इस तस्वीर पर कमेंट किया है। उन्होंने लिखा, ‘क्या ये पोल तुम्हारे घर में हैं? मैं आ रही हूं।’ वहीं एक यूजर लिखते हैं, ‘रामदेव बाबा की बहन हो क्या?’ एक कमेंट में लिखा गया आपके घर में पोल हैं…वाह। जैकी लिखते हैं, ‘जैकलीन प्लीज अपने प्रशंसकों की खुशी के लिए उन्हें जवाब भी दीजिए।’ रातिफ खान लिखते हैं, ‘लो फिर शर्म से नजरे झुका दीं।’ सूरज लिखते हैं, ‘वर्ल्ड की सबसे होट लेडी बहुत होट लग रही हो।’
गौरतलब है कि जैकलीन ने इससे पहले पोल डांस करते हुए अपना एक वीडियो भी शेयर किया था। दरअसल ये वीडियो उनकी फिल्म ‘अ जेंटलमैन’ से पहले फिल्माया गया था जिसमें वो पोल पर डांस की प्रैक्टिस करती हुई नजर आ रही थीं। वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था। जैकलीन ने तब यह वीडियो अपने सोशल अकाउंट पर शेयर किया था। इस वीडियो में वह डांस प्रैक्टिस करती हुई नजर आ रही हैं।