Thursday, May 8, 2025
featured

जैकलीन फर्नांडिज की कार का हुआ एक्सीडेंट! जानिये रिपोर्ट…

SI News Today

सलमान खान, जैकलीन फर्नांडिज और पूरी ‘रेस 3’ ने की कास्ट बीती रात सलमान के घर पर जमकर पार्टी की. रात 10 बजे शुरू हुई इस पार्टी को एन्जॉय करने के बाद सभी लोग करीब 2.30 बजे सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट (बांद्रा, मुंबई) से अपने घर के लिए निकले.

रिपोर्ट के अनुसार, रात के लगभग 2 बजकर 45 मिनट पर जैकलीन की कार ने आगे मौजूद एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी. ये हादसा बांद्रा के ही करीब कार्टर रोड पर हुआ. जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में किसी को भी किसी तारह की हानि नहीं हुई है. लेकिन जैकलीन के कार की हेड लाइट जरूर टूट गई.

एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें जैकलीन कार में बैठीं हैं और उनका ड्रायवर गाड़ी की जांच करता हुआ दिख रहा है.

आपको बता दें कि आज सलमान, जैकलीन, बॉबी देओल और निर्देशक रेमो डीसूजा जोधपुर के लिए रवाना हुए हैं.

SI News Today

Leave a Reply