Sunday, May 11, 2025
featured

जाह्नवी- ईशान की फिल्म धड़क का एक हफ्ता पूरा, जानिए कमाई…

SI News Today
Jahnwi- A week full of Ishaan's film Dhadak full, know earn ...

धड़क ने बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ता पूरा कर लिया है. शशांक खेतान के निर्देशन में बनी यह फिल्म दर्शकों को पसंद आ रही है. जाह्नवी- ईशान की फिल्म के क्लाईमैक्स और दोनों मुख्य कलाकारों के अभिनय ने दिलों को छू लिया है. आंकड़ों की बात करें तो.. धड़क ने एक हफ्ते में 51.55 करोड़ की कमाई कर ली है. बता दें, इसी के बाद यह पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाने वाली डेब्यू सितारों वाली फिल्म बन चुकी है. धड़क ने स्टूडेंट ऑफ दि ईयर को पीछे कर दिया है.

सैराट से तुलना नहीं की जाए, तो धर्मा प्रोडक्शन की यह फिल्म हर मायने में हिट है. खास बात है कि फिल्म सोलो रिलीज हुई है। और अब संजू का क्रेज भी हल्का हो चुका है. लिहाजा, फिल्म के पास कमाने के लिए पूरा समय है. धर्मा प्रोडक्शन की यह फिल्म न्यूकमर्स को लिए बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म भी साबित हो सकती है. जल्द ही धड़क स्टूडेंट ऑफ दि ईयर की कमाई (70 करोड़) पार कर लेगी.

SI News Today

Leave a Reply