बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस जीनत अमान ने एक बिजनेसमैन पर मोलेस्टेशन और पीछा करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। मुंबई पुलिस ने सोमवार को जानकारी दी कि आईपीसी की धारा 304 डी (स्टॉकिंग) और 509 के तहत बिजनेसमैन पर केस दर्ज किया गया है। इसके अलावा पुलिस ने बताया है कि जीनत अमान और बिजनेसमैन अमर खन्ना पहले एक-दूसरे के दोस्त थे, दोनों के परिवार भी एक-दूसरे के परिवारों को जानते थे, लेकिन कुछ कारणों से दोनों के रिश्तों में कड़वाहट आ गई थी, जिसके बाद जीनत ने अमर से बातचीत बंद कर दी थी। बॉलीवुड में 70 और 80 के दशक में अपनी एक्टिंग का डंका बजाने वाली इस एक्ट्रेस ने आरोप लगाया है कि बातचीत बंद कर देने के बाद भी अमर खन्ना ने कई बार उनसे संपर्क करने की कोशिश की और उन्हें फोन करता रहा। इतना ही नहीं जीनत ने यह भी आरोप लगाया कि बिजनेसमैन ने कई बार उनका पीछा करने की भी कोशिश की।
खबर के मुताबिक डीसीपी परमजीत सिंह दहिया ने बताया कि जब जीनत ने बातचीत करना बंद कर दिया तब अमर ने कई बार जीनत से मिलने की कोशिश की, उन्हें उनके कई वीडियो भी भेजे। इसके अलावा अमर को जीनत की बिल्डिंग के सिक्योरिटी गार्ड से भी लड़ते हुए पाया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक जीनत ने कई बार बिजनेसमैन को पीछा करने से मना भी किया, लेकिन वह नहीं माना, जिसके बाद जीनत ने पुलिस स्टेशन का दरवाजा खटखटाया। ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ फेम इस एक्ट्रेस ने जुहू पुलिस स्टेशन में बिजनेसमैन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने फिलहाल केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।