मोहित मारवाह ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अंतरा मोतीवाला से दुबई में धूमधाम से शादी की. उनकी शादी के सेलिब्रेशन से सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखने को मिला है जिसमें जाया बच्चन जमकर डांस करती हुईं नजर आ रही है. इंटरनेट पर छाए इस वीडियो में जया गोविंदा के सॉन्ग ‘गोरिया चुराना मेरा जिया’ पर डांस करती हुईं नजर आ रही है.
मोहित की शादी पर बॉलीवुड एक्टर्स ने मचाई धूम
मोहित मारवाह की शादी को अटेंड करने बॉलीवुड के कई सारे सितारें पहुंचे. इनमें अर्जुन कपूर, अनिल कपूर, सोनम कपूर, करण जौहर, श्रीदेवी समेत कई लोग मौजूद हैं. यहां इन्होंने मोहित की शादी को स्पेशल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. सोशल मीडिया पर आए वीडियोज इस बात का सबूत हैं कि मोहित की शादी में सभी ने खूब एन्जॉय किया.
सोनम कपूर ने अपने भाई मोहित मारवाह की शादी पर उनके लिए एक टचिंग मेसेज पोस्ट किया. अपने सोशल मीडिया पर सोनम ने मोहित और अंतरा की एक खूबसूरत सी फोटो शेयर करके लिखा, “जब आपका भाई आपके सबसे पुराने दोस्त से शादी कर लेता है. अंतु (अंतरा) तुम हमेशा से मेरे परिवार की एक सदस्य थी और अब ये कानूनी तौर पर हो गया है. भैय्या आप हमारे इस बड़े से पंजाबी फैमिली के सबसे निर्मल और दयालु व्यक्ति हैं. उम्मीद करती हूं कि आपको दुनिया की सारी खुशियां मिले. आपकी बेहतर जिंदगी की कामना करती हूं.” बता दें कि मोहित की शादी में सोनम कपूर के कथित बॉयफ्रेंड आनंद अहुजा भी मौजूद थे.