पुलकित सम्राट, जिमी शेरगिल और कृति खरबंदा स्टारर फिल्म ‘वीरे की वेडिंग’ का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। ट्रेलर में पुलकित सम्राट अपना फुल टशन दिखा रहे हैं। वहीं जिमी शेरगिल भी ट्रेलर में गजब तेवर दिखा रहे हैं। इसके अलावा फिल्म में कृति खरबंदा भी हैं जो पुलकित सम्राट के अपोजिट लीड में हैं। कृति ‘वीरे की वेडिंग’ ट्रेलर में काफी खूबसूरत लग रही हैं। ट्रेलर में दिखाया जाता है वीर अरोड़ा (पुलकित सम्राट) ऐसा व्यक्ति है जो लोगों की मुश्किलों को दूर करता है। वह तरह-तरह से लोगों की मदद करता है। वहीं वीर को एक लड़की से प्यार है। कृति फिल्म में वीर की गर्लफ्रेंड का किरदार निभा रही हैं। वीर अक्सर अपनी गर्लफ्रेंड को वेट करवाता है। आखिर में वह वीर से कहती है कि क्या मैं सारी जिंदगी तुम्हारा इंतजार ही करती रहूंगी। मुझे मिसेज वीर अरोड़ा बनने कोई शौक नहीं है।
वहीं जिमी शेरगिल वीर अरोड़ा बने पुलकित से कहते दिखते हैं कि लड़कियों के पीछे ज्यादा नहीं भागना चाहिए, लौटना मुश्किल हो जाता है। फिल्म में जिमी वीर के बड़े भाई बल्ली का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर में जिमी शेरगिल दमदार डायलॉगबजी करते नजर आ रहे हैं। जिमी शेरगिल शेर कहते दिखाई देते हैं, ‘अपनी चौखट का चिराग जले न जले यारों का आशियां रौशन रहे’।
अब वीर की गर्लफ्रेंड उसके साथ रहने से साफ इनकार कर देती हैं। इधर, वीर को परेशान देख भाई बल्ली से रहा नहीं जाता और वह लड़की के घरवालों को दोनों की शादी के लिए फोर्स करना शुरू कर देता है। वहीं, कृति बनी गीत वीर से कह देती है कि वह उससे शादी नहीं करेगी, इसके लिए वह उसे फोन न करे। फिर शुरू होता है हिरोइन को मनाने का सिलसिला। क्या गीत वीर से शादी करने के लिए मान जाएगी। अगर वह मान जाएगी तो क्या गीत के पिता गीत की शादी वीर से कराएंगे? क्या गीत कभी मिसेज वीर अरोड़ा बन पाएगी?’ ट्रेलर में ये झलक दिखाई जाती है।