Friday, April 25, 2025
featured

लाइव शो में खेसारीलाल ने दिखाई दरियादिली, अपने फैन को दिए पैसे…

SI News Today

Kaisarilal showcased generosity in the live show, the money given to his fan …

सुपरस्टार खेसारीलाल यादव आए दिन स्टेज शो करते रहते हैं. इसी क्रम में उनका एक और वीडियो इंटरनेट पर खूब देखा गया, जिसमें वह अपने एक फैन की बात सुनकर भावुक हो गए और बाद में उसे अपने पर्स से पैसे निकाल कर दिए. दरअसल, हुआ कुछ यूं कि खेसारीलाल का एक फैन उनका स्टेज शो देखने आया था, इसी दौरान उसका मोबाइल फोन चोरी हो गया. मोबाइल चोरी होने के बाद वह किसी तरह स्टेज के पास पहुंचा और खेसारीलाल के हाथ में एक खत दिया, जिसमें लिखा हुआ था कि उसका मोबाइल फोन यहां चोरी हो गया है और फिर वह रोने लगा. खेसारीलाल अपने इस फैन को रोता हुआ देख नहीं पाए और उससे पूछा कि मोबाइल फोन कितने का था? जवाब आया 3500 रुपये का. बस क्या था खेसारीलाल ने तुरंत अपनी जेब से पर्स निकाला और उससे पैसे निकालकर अपने फैन को दे दिए.

खेसारीलाल पैसे देने के बाद ने कहा कि रोना मत, और मोबाइल खरीद लेना. यह वीडियो को देख वाकई ऐसा लगता है कि खेसारीलाल दिल के बहुत साफ सुथरे इंसान हैं. बता दें, खेसारीलाल यादव इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘दबंग सरकार’ को लेकर काफी व्यस्त हैं. फिल्म ‘डमरू’ ने गुदगुदाने के साथ-साथ दर्शकों को खूब हंसाने में भी सफल साबित हुई थी. गौरतलब है कि इन दिनों खेसारी लाल यादव की कई भोजपुरी फिल्मे रिलीज होने के लिए तैयार है. खेसारीलाल की इन फिल्मों में सबसे ज्यादा चर्चा दबंग सरकार की हैं, क्योंकि इस फिल्म में खेसारी लाल यादव ने जबरदस्त बॉडी बनाई है. बता दें, ‘दबंग सरकार’ को भोजपुरी सिनेमा की अब तक की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है.

SI News Today

Leave a Reply