Friday, December 13, 2024
featured

कंगना रनौत को मिला सरप्राइज गिफ्ट! ऐसे मनाया बर्थडे…

SI News Today

बॉलीवुड की क्‍वीन कंगना रनौत ने 23 मार्च को अपना 31वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस मौके पर कंगना के नए घर के स्‍टाफ ने उन्‍हें सरप्राइज केक दिया और कंगना के जन्‍मदिन को स्‍पेशल बना दिया. कंगना ने अपना 31वां बर्थडे अपने मनाली के बंगले में मनाया और इस मौके पर कंगना ने खुद को 31 पौधे भी गिफ्ट किए. कंगना के जन्‍मदिन की फोटोज उनके फैन क्‍लब ने शेयर की. कंगना ने अपने इस खास दिन को फैमिली और दोस्‍तों के बीच सेलिब्रेट किया. अपने बिजी शेड्यूल से टाइम निकालकर कंगना इन दिनों अपने नए घर में टाइम स्‍पेंड कर रही हैं.

कंगना के फैन पेज पर शेयर की गई फोटोज में वो अपने स्‍टाफ के साथ केक काटती नजर आ रही हैं. कंगना को सरप्राइज में दिया गया केक उनके नए बंगले की कॉपी था. बता दें की कंगना कुछ दिन पहले ही अपने नए घर में शिफ्ट हुई हैं.

कंगना के जन्‍मदिन पर उनकी बहन रंगोली ने अपने ट्विटर पेज से कंगना के कुछ कैंडिड फोटो शेयर किए थे. इन फोटोज में कंगना पौधे लगाती नजर आ रही हैं. रंगोली ने यह फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘अपने जन्‍मदिन पर हमारी क्‍वीन ने अपने लिए एक हरा-भरा प्‍लानेट तैयार किया है. ईश्‍वर करे, तुम लंबा जियो और एक खूबसूरत जिंदगी जियो. जन्‍मदिन बर्थडे कंगना रनौत.’

खबर के अनुसार कंगना ने अपने जन्‍मदिन पर अपने लिए एक पियानो भी खरीदा है. इस अखबार के अनुसार कंगना ने कहा, ‘पियानो सीखना हमेशा से मेरी लिस्‍ट में शामिल था और यह इस काम के लिए सबसे समय है. मुझे क्‍लासिकल म्‍यूजिक बहुत पसंद है और इस तरह के कॉन्‍सर्ट में मैं हमेशा जाती हूं. इसलिए मैंने अपने लिए एक पियानों खरीदने का फैसला लिया. पियानो सीखना काफी मुश्किल है और अभी तक तो सिर्फ मेरे टीचर बजा रहे है और मैं सुन रही हूं.’

17 साल की उम्र में अपना घर छोड़कर मुंबई आने वाली कंगना ने बॉलीवुड में मुकाम बनाने के लिए काफी मेहनत की है. कंगना रनौत को महेश भट्ट की फिल्म ‘गैंगस्टर’ से पहला ब्रेक मिला था लेकिन ये फिल्म भी कंगना को आसानी से नहीं मिली थी. एक्टिंग में करियर बनाने के लिए अपने पापा से लड़कर और अपना घर छोड़कर कंगना दिल्ली आ गई थीं.

SI News Today

Leave a Reply