Tuesday, May 13, 2025
featured

मीत ब्रदर्स के साथ इंटरनेट पर छाईं कनिका कपूर!

SI News Today

Kanika Kapoor flew on the Internet with Meet Brothers!

मिकी वायरस और ‘किस किसको प्यार करूं’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं अभिनेत्री एली अवराम ‘नचदी फिरांगी’ गाने में हॉट और दिलकश अंदाज में नजर आ रही हैं. इस गाने के लिए मीत ब्रदर्स ने कनिका कपूर के साथ सहयोग किया है और इस नए गाने में एली हॉट अवतार व दिलकश अंदाज में नजर आ रही हैं.

शूटिंग करने में बहुत मजा आया: एली
मीत ब्रदर्स के साथ काम करने के अनुभव के बारे में एली ने न्यूज एजेंसी से कहा, “पिछले दो सालों से हम साथ में एक वीडियो में काम करने को लेकर बात करते रहे हैं. मुझे जब इस संगीत वीडियो के लिए संपर्क किया गया तो मुझे बहुत खुशी हुई. जब मुझे पता चला कि कनिका भी इस गीत से जुड़ी हैं तो मैं और ज्यादा रोमांचित हो गई. मुझे शूटिंग करने में बहुत मजा आया.” बता दें कि एली अवराम का नाम पिछले कुछ वक्त से टीम इंडिया के ऑल राउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के साथ जुड़ता रहा है. हार्दिक पांड्या और एली अवराम को कई मौकों पर एक साथ भी देखा गया है.

SI News Today

Leave a Reply