Tuesday, December 17, 2024
featured

कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की लड़ाई बढ़ती जा रही है जानिए क्यों एक दूसरे पर लगाई आरोपों की झड़ी….

SI News Today

कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच की लड़ाई बढ़ती जा रही है. दरअसल, सुनील ने कुछ वक्त पहले एक ट्वीट करते हुए कहा था कि उन्हें इस शो के लिए कोई कॉल नहीं आया और अब उन्होंने एक नया प्रोजेक्ट साइन कर लिया है. इस पर कपिल ने रिप्लाई करते हुए लिखा था कि हमने आपको 100 बार फोन किया दो बार घर भी आए लेकिन आपने जवाब नहीं दिया.जिसके बाद कपिल ने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए सुनील को इस तरह की अफवाहें न फैलाने के लिए कहा था.

अब सुनील ने भी कपिल के इन ट्वीट्स का करारा जवाब दिया है. सुनील ने कपिल को एक रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘अब लोगों को जवाब मिल गया कि मैंने पहले क्यों शो को वापस ज्वाइन नहीं किया. इसके आगे सुनील ने लिखा, मैं इस शो की बात कर रहा हूं और आप पुराना किस्सा रो रहे हैं. मैंने एक साल तक नहीं बोला क्योंकि आप की बदतमीजी सामने आती, ताकी आपकी गरिमा बनी रहे. हमने एक साथ बहुत अच्छा काम किया है. अब भी फालतू नहीं बोलुंगा. ध्यान से पढ़ो. मैं इस शो की बात कर रहा हूं

पहले सुनील ने किया था ट्वीट जिसमें उन्होंने एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए लिखा था कि उन्हें कपिल के नए शो के लिए कोई कॉल नहीं आया और इस वजह से अब उन्होंने नया प्रोजेक्ट साइन कर लिया है.इस पर कपिल ने जवाब देते हुए सुनील को गलत अफवाह न फैलाने के लिए कहा.

कपिल ने सुनील के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, पाजी मैंने आपको 100 बार फोन किया और 2 बार आपसे मिलने के लिए आपके घर भी आया लेकिन आप हर बार किसी न किसी काम के सिलसिले में घर से बाहर थे. प्लीज आप इस तरह से अफवाह न फैलाएं कि मैंने आपको फोन नहीं किया.

हालांकि, इस ट्वीट के बाद भी कपिल ने एक बाद एक कई ट्वीट्स किए. गौरतलब है कि कपिल और सुनील की लड़ाई पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में हुए एक लाइव ईवेंट से लौटते वक्त हुई थी. इसके बाद सुनील ने कपिल के शो को अलविदा कह दिया था.

SI News Today

Leave a Reply