Saturday, December 21, 2024
featured

कपिल शर्मा नई वैनिटी वैन की फोटो शेयर करने पर हुए ट्रोल! उड़ा मजाक…

SI News Today

कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर से छोटे परदे पर नए शो फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा से वापसी करने जा रहे हैं। हालांकि इस बार कपिल शर्मा अपनी नई वैनिटी कार के कारण चर्चा में हैं। हाल ही में कपिल ने ट्विटर अकाउंट पर अपनी नई वैनिटी वैन की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ”शुक्रिया डीसी इस शानदार वैनिटी कार के लिए, नया शो, नई कार।” कपिल ने वैनिटी के अंदर की भी की तस्वीरें शेयर की हैं। कपिल की नई वैनिटी कार फाइवस्टार होटल से भी ज्यादा शानदार है, हालांकि कपिल सोशल मीडिया पर अपनी नई वैनिटी कार के कारण ट्रोल हो गए। ट्विटर यूजर्स ने कपिल के द्वारा शेयर गई तस्वीरों पर कमेंट करते हुए मजाक उड़ाया।

कपिल की फोटो पर एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा,” कपिल बार है न इसमें, दारू के बिना कैसे होगा तुम्हारा शो और चप्पल भी रखना लोगों को मारने के लिए।” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ”नई वैनिटी कार तो मिल गई पर शो की टीआरपी कहां से लाओगे। मैं इस बात पर अभी भी विश्वास करता हूं कि तुम ओवर कांफिडेंट हो। इस शो में किस कलाकार को जूता मारोगे। सेलफिश आदमी जिसके लिए बाकी पूरी दुनिया जीरो है।” वहीं एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, ”कपिल पहले एक बात बताओ इस वैनिटी से उतोरगे कैसे, इसका गेट बहुत छोटा है।”

कपिल की इस नई वैनिटी कार को मशहूर कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया ने तैयार की है। कपिल की नई वैनिटी का लुक हॉलीवुड मूवी में दिखाए जाने वाली सुपर व्हीकल के जैसा ही है। कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का शो ‘द कपिल शर्मा’ खराब सेहत और फिल्म फिरंगी के कारण मेकर्स को बंद करना पड़ा था। हालांकि कपिल शर्मा की फिल्म ‘फिरंगी’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। हालांकि कपिल शर्मा कॉमेडी शो ‘फैमिली टाइम विद कपिल’ से एकबार फिर से दर्शकों को गुदगुदाते हुए नजर आने वाले हैं। शो का प्रोमो भी रिलीज हो चुका है। प्रोमो में कपिल शर्मा बस की सवारी करते हुए नजर आ रहे हैं।

SI News Today

Leave a Reply