Monday, December 16, 2024
featured

करण कुंद्रा पर भड़कीं उनकी एक्स गर्लफ्रेंड कृतिका कामरा! कही ये बात…

SI News Today

कुछ समय पहले ऐसी खबरें आईं कि फिल्म 1921 के एक्टर करण कुंद्रा और उनकी गर्लफ्रेंड अनूषा दांडेकर के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। कहा जा रहा है, ट्रोल्स की वजह से उनके रिश्ते पर असर पड़ा रहा है। करण इससे पहले टीवी अदाकारा कृतिका कामरा के साथ रिलेशनशिप में थे, लेकिन कृतिका कामरा और करण के फैंस एकबार फिर से दोनों को एक साथ देखना चाहते हैं। जबकि कृतिका ने साफ कर दिया है कि वह इस तरह की चीजों में रुचि नहीं रखती हैं और वह करण को जान से मारना चाहती हैं। कृतिका हाल ही में एक चैट शो का हिस्सा बनी थीं, जहां पर कृतिका ने करण को जान से मारने की बात कही।

कृतिका कामरा करण वाही और इरा दुबे के चैट शो ‘ए टेबल फॉर टू’ का हिस्सा बनी थीं। शो में कृतिका से सवाल किया गया कि वह करण कुंद्रा, करण वाही और करण जौहर में से किसको मारना, किसके साथ शादी करना और किसको हुक करना चाहती हैं। अदाकारा कृतिका ने सवाल का जवाब देते हुए कहा, ”मैं करण कुंद्रा को मारना चाहूंगी क्योंकि मैं न तो उनके साथ शादी और न ही हुकअप होना चाहती हूं। मैं करण जौहर के साथ भी हुक अप नहीं करना चाहती, तो मैं उनसे शादी करना चाहूंगी। उनके पास दो प्यारे बच्चे हैं, मेरे पास काम करने के लिए कुछ नहीं होगा, केवल बच्चों का ख्याल रखना होगा।”

इसके बाद कृतिका ने कहा करण वाही से कहा, ”मुझे माफ कर दो, लेकिन हमें हुकअप होना पड़ेगा।” बता दें कि एक्ट्रेस कृतिका कामरा और एक्टर करण कुंद्रा साल 2009 के एक शो ‘कितनी मोहब्बत है’ में एक साथ नजर आए थे, इसके बाद दोनों को एक साथ टीवी रिएलिटी शो ‘नच बलिए’ में भी एक साथ देखा गया। कृतिका कामरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के लिए अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

SI News Today

Leave a Reply