Wednesday, December 4, 2024
featured

क्रिकेटर बनाना चाहती हैं करीना कपूर अपने बेटे तैमूर को

SI News Today

करीना कपूर और सैफ अली खान के नन्हें राजकुमार तैमूर अली खान अपने जन्म से ही लाइमलाइट में रहे हैं. एक तरफ जहां लोग ये कयास लगा रहे थे कि जब तैमूर बॉलीवुड में कदम रखेंगे तब वो भी अपने फैमिली मेंबर्स की तरह ही इंडस्ट्री में खूब नाम कमाएंगे. लेकिन करीना ने तैमूर के लिए कुछ और सोच रखा है. करीना की इच्छा है कि तैमूर क्रिकेटर बने.

करीना ने मंगलवार को मुंबई में हुए लोकमत अवॉर्ड में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. तभी मीडिया से बातचीत के दौरान जब उनसे पूछा गया कि वो अपने बेटे को क्या बनाना चाहती हैं तो उन्होंने कहा. “मैं नहीं चाहती कि मैं उनका करियर उन्हें चुनके दूं बल्कि मैं चाहती हूं कि वो अपना करियर खुद ही चुनें.” इसके बाद करीना ने कहा, “वैसे मैं चाहती हूं कि वो क्रिकेटर बने.”

तैमूर के दादा मंसूर अली खान पटौदी भी एक पॉपुलर क्रिकेटर थे और अब करीना ने अपने बेटे के लिए भी वही सपना देख रखा है. इसी के साथ अपने पिछले मीडिया इंटरव्यूज में सैफ ने बताया थ कि देश में उनके बेटे तैमूर की पॉपुलैरिटी अभी से काफी ज्यादा है. ऐसे में उन्होंने करीना के साथ फैसले किया है कि तैमूर थोड़े और बड़े हो जाए तब उन्हें इंग्लैंड के एक अच्छे से बोर्डिंग स्कूल में पढ़ने भेज दिया जाएगा और यह तरीका परिवार के सभी सदस्यों के साथ काम आया है.

SI News Today

Leave a Reply