Saturday, December 14, 2024
featured

जानिए एक्ट्रेस ईशा गुप्ता कैसे वर्कआउट कर रहती हैं फिट…

SI News Today

ईशा गुप्ता बॉलीवुड की फिट और खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं। उनकी फिटनेस के पीछे है उनकी कड़ी मेहनत। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि ईशा एक दिन में तकरीबन 300 स्क्वाट्स करती हैं। लैकमी फैशन वीक मॉडल्स के ऑडिशन्स को जज करने वाली इस अदाकारा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने वर्कआउट प्लान्स के बारे में बताया था। इसके अलावा भी वह अपने वर्कआउट प्लान्स सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। तो आइए जानते हैं कि फिट और खूबसूरत दिखने के लिए ईशा गुप्ता कौन-कौन सा एक्सरसाइज कर सकती हैं।

रनिंग – रनिंग शरीर में मसल्स की मजबूती और स्टैमिना बढ़ाने के लिए बेहद असरदार एक्सरसाइज होता है। इससे आपके पैर, ग्लूट मसल्स और क्वाड्स भी मजबूत होते हैं। रनिंग में अगर आप रेजिस्टेंस बैंड का इस्तेमाल करें तो इससे रनिंग के फायदों को बढ़ाया जा सकता है। इसके लिए रेजिस्टेंस बैंड को आप अपने कमर पर टिका लें और रनिंग करें।

टायर फ्लिप्स – टायर फ्लिप आपके शरीर से अतिरिक्त फैट को बर्न करने का काम करती है। इसके अलावा यह कंधों, हाथों, छाती और कोर मसल्स को मजबूती देने का काम करती है। इसके लिए एक बड़े टायर को अपनी छाती और कमर सीधी रखते हुए हाथों और कंधों की ताकत से पलटने की कोशिश करें।

किक बॉक्सिंग – किक बॉक्सिंग सम्पूर्ण शरीर का वर्कआउट है। इसमें आपका शारीरिक संतुलन भी सुधरता है। इसके लिए किसी पार्टनर की मदद लेकर बॉक्सिंग पैड पर पैरों से बॉक्सिंग करें। इसे करने से आपकी ग्लूट, हैमस्ट्रिंग मसल्स मजबूत बनती है और आपका शरीर फिट बनता है।

रोप क्लाइंबिंग – रोप क्लाइंब की मदद से आप अपने कंधों और हाथों की ताकत बढ़ा सकते हैं और आपका शारीरिक संतुलन भी बढ़ता है। इसके लिए एक मोटे रस्से पर हाथों और पैरों के पारस्परिक सहयोग से ऊपर चढ़ने की कोशिश करें।

पिलेट्स – पिलेट्स एक्सरसाइज आपके शरीर को लचीला बनाता है और मसल्स मजबूत बनती है। इसे कई तरह से किया जा सकता है। जैसे- लेग सर्किल, एलीफैंट एक्सरसाइज आदि। पिलेट्स एक्सरसाइज की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह आपकी कई मसल्स पर एक साथ प्रभाव डालती है।

SI News Today

Leave a Reply