Saturday, April 26, 2025
featured

जानिये शादी के बाद एक्टिंग को लेकर आलिया ने क्या दिया अपने फैंस को जवाब

SI News Today

Know what Alia has given about acting after marriage gives answer to her fans

फिल्म ब्रह्रास्त्र को लेकर आलिया भट्ट कई दिनों से काफी ज्यादा चर्चा में हैं। आपको बता दे कि सबसे खास बात तो यह है कि इन दिनो एक खबर काफी ज्यादा उछाल मार रही है कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का अफेयर चल रहा है। दरअसल आलिया और रणबीर अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्रास्त्र में एक साथ काम कर रहें हैं। और खबर आ रही है कि दोनो के बीच की बांडिंग बेहद अच्छी हो गई है। वहीं अगर हम बात करें आलिया की शादी की तो आलिया ने खुद शादी को लेकर बेहतरीन जवाब दिया है।

आपको बता दे कि आलिया भट्ट ने इंस्ट्राग्राम के जरिये अपने फैंस से बातचीत कर रही थी। जिस दौरान आलिया के फैंस ने उनसे पर्सनल व प्रोफेशनल सवाल कर लिये। जिसमें एक सवाल उनकी शादी को लेकर था। दरअसल सवाल यह था कि क्या आलिया शादी के बाद भी अपनी एक्टिंग को जारी रखेंगी। जिस पर आलिया ने जवाब दिया था कि अपको अपने स्टेटस के अलावा शादी के बाद और भी किसी चीज को छोड़ने की कोई जरूरत नही होती है। उनका कहना है कि वो शादी के बाद भी जब तक हो सकेगा तब तक वह एक्ट को करेंगी।

SI News Today

Leave a Reply