featured

सलमान की बायोपिक पर जानिए क्या बोले वरुण धवन…

अभिनेता वरुण धवन का मानना है कि सलमान खान पर बायोपिक बनाना अभी जल्दबाजी होगी. उन्होंने हल्के फुल्के अंदाज में यह भी कहा कि अगर ऐसा हुआ भी तो सुपरस्टार खुद ही उसमें अभिनय करते नजर आएंगे. काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर सेंट्रल जेल में दो रातें गुजारने के बाद कल ही सलमान जमानत पर रिहा हुए है. मामला 20 साल पुराना है. वरुण ने कहा कि सलमान और उनका परिवार कानून का सम्मान करता है और अभिनेता के रिहा होने से सभी खुश हैं.

कई लोगों के 52 वर्षीय सलमान की बायोपिक के लिए उनको पहली पसंद मानने के सवाल पर वरुण ने मजाकिया अंदाज में कहा , “बायोपिक बनाने के लिए अभी वह काफी युवा हैं.”

उनके फिल्म में दिखने पर वरुण ने कहा , “नहीं , अभी नहीं. मुझे लगता है कि वह खुद ही अपनी बायोपिक में नजर आएंगे. लेकिन पूरी गंभीरता के साथ , मैं बेहद खुश हूं कि वह वापस आ गए हैं.”

वरुण की आने वाली फिल्म शूजित सरकार की रोमांटिक – ड्रामा ‘अक्टूबर’ है जो बड़े पर्दे पर 13 अप्रैल को रिलीज होगी.

Leave a Reply

Exit mobile version