दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म ‘पद्मावती’ की नई रिलीज डेट आ गई है। हालांकि अभी भी कई चीजों को लेकर संदेह बना हुआ है। फिल्म के बारे में बताया जा रहा है कि इसे 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। खबर के मुताबिक अनुष्का शर्मा की अपकमिंग फिल्म भी इसी तारीख को रिलीज होने जा रही थी लेकिन अब फिल्म के सह-निर्माता प्रेरण अरोड़ा का कहना है कि ‘पद्मावत’ नाम से रिलीज होने जा रही फिल्म ‘पद्मावती’ के आस-पास अपनी फिल्म को रिलीज करना बेवकूफी होगी।
संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म ‘पद्मावती’ रिलीज होने की दो संभावित तारीखों- 26 जनवरी व 9 फरवरी पर चर्चा से इस दौरान रिलीज होने वाली अन्य फिल्मों के निर्माताओं की चिंता बढ़ गई है। 26 जनवरी को रिलीज होने जा रही ‘पैडमैन’ और 9 फरवरी को रिलीज को तैयार ‘परी’ की सह-निर्माता प्रेरणा अरोड़ा ने कहा है कि ‘पद्मावत’ के नाम से रिलीज होने वाली फिल्म ‘पद्मावती’ के साथ अपनी फिल्म रिलीज करना मूर्खता होगी। ‘पद्मावती’ की दो रिलीज डेट होने से प्रेरणा दुविधा में पड़ गई हैं। बॉलीवुड के एक सूत्र ने हालांकि रिलीज डेट को लेकर सभी बातों को अफवाह बताया है।
मालूम हो कि भंसाली निर्देशित फिल्म पद्मावती इसकी कहानी और सीन्स को लेकर लंबे वक्त से विवादों में बनी हुई है। इसे पिछले साल 1 दिसंबर को रिलीज होना था लेकिन इसकी रिलीज डेट लगातार आगे बढ़ाई जाती रही। अब फैन्स इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि फिल्म की नई रिलीज डेट क्या होगी। फिल्म को लेकर राजस्थान की करणी सेना और कुछ अन्य राजपूत समूहों ने आपत्ति जताई थी। फिल्म को लेकर मारपीट, तोड़फोड़ और आगजनी जैसी घटनाएं हो चुकी हैं। सेंसर बोर्ड ने भी कई कारणों से फिल्म को सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया था।