Friday, December 27, 2024
featured

जानिए क्यों सुनील गावस्कर से चिढ़ता था पाकिस्तान का यह गेंदबाज…

SI News Today

भारत और पाकिस्तान का क्रिकेट के मैदान पर जब भी आमना- सामना होता है तो अक्सर स्लेजिंग और जुबानी जंग देखने को मिलती है। चाहे वो ईशांत शर्मा और कामरान अकमल के बीच होने वाली बहस हो या गौतम गंभीर और शाहिद अफरीदी के बीच हुआ झगड़ा। लेकिन भारत और पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग का यह रिश्ता खासी पुरानी है। पाकिस्तानी गेंदबाज हमेशा से ही भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने का काम करते रहे हैं। अपने दौर में ऐसा ही कुछ किया था पाकिस्तान क्रिकेट के पूर्व तेज गेंदबाजों सरफराज नवाज ने। सरफराज नवाज क्रिकेट खेलने के दौरान और उसके बाद में भी अक्सर विवादों से घिरे रहे। सरफराज ने अपने समय में भारतीय ओपनर बल्लेबाज सुनील गावस्कर को काफी परेशान किया था। सरफराज और मियांदाद अक्सर गेंदबाजी करते समय बल्लेबाजों को चिढ़ाना पसंद करते थे। 1976 से 1979 तक जो भी बल्लेबाज उनके सामने बल्लेबाजी करने आया उन्हें उनसे गाली सुनने को मिली।

वो बल्लेबाजों को अक्सर पंजाबी भाषा में गाली देते और उसे उकसाने की कोशिश करते। दूसरे देश के बल्लेबाजों को भले ही उनकी इस हरकत का पता नहीं चलता हो लेकिन भारतीय बल्लेबाज इस बात को अच्छी तरह समझते थे। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इमरान खान और मुश्ताक अहमद ने एक अखबार को दिए अपने इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया था कि सरफराज गावस्कर से काफी चिढ़ते थे।

गावस्कर भारत की तरफ से ओपनिंग करने आते थे और जैसे ही वो मैदान में आते सरफराज उन्हें गाली देना शुरू कर देते। 1978 में जब भारतीय टीम पाकिस्तान के दौरे पर गई तो गावस्कर को कई बार उकसाने की कोशिश की। सुनील गावस्कर ने नवाज के खराब व्यवहार की कई बार शिकायत कप्तान मुश्ताक अहमद से की। लेकिन इसका उन्हें कोई खास फायदा नहीं मिला।

SI News Today

Leave a Reply