Saturday, May 10, 2025
featured

‘कलंक’ के स्‍पेशल गाने में नजर आएगी कृति सेनन!

SI News Today

Kriti Sainan will be seen in the special song of ‘Kalank’

करण जौहर के धर्मा प्रोडक्‍शन में बन रही फिल्‍म ‘कलंक’ की शूटिंग इन दिनों जोरो-शोरो पर चल रही है. इस फिल्‍म में वरुण धवन, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्‍हा, आदित्‍य रॉय कपूर, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त जैसे सितारे एक साथ नजर आएंगे. लेकिन सितारों की इतनी लंबी फौज के बाद भी यह लिस्‍ट अभी खत्‍म नहीं हुई है. पीरियड ड्रामा ‘कलंक’ में अब एक्‍ट्रेस कृति सेनन भी नजर आने वाली हैं.

नहीं, कृति इस फिल्‍म में जुड़ी नई एक्‍ट्रेस नहीं हैं, बल्कि वह इस फिल्‍म के एक स्‍पेशल गाने में डांस करती नजर आने वाली हैं. ‘कलंक’ के लिए अभी तक आलिया भट्ट और वरुण धवन ही शूटिंग कर रहे थे. शुक्रवार को एक्‍टर आदित्‍य रॉय कपूर ने इस फिल्‍म के लिए शूटिंग की शुरुआत की. इसी दौरान ‘कलंक’ की डांसिंग रिहर्सल में एक्‍ट्रेस कृति सेनन भी नजर आईं. वरुण धवन ने शुक्रवार को एक वीडियो शेयर किया जिसमें करण जौहर आदित्‍य रॉय कपूर के साथ ही स्‍पेशल पैकेज के तौर पर कृति सेनन को रूबरू कराते हैं.

वहीं कृति ने भी शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह कत्थक करती नजर आईं. तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, ‘इसके लिए उत्साहित हूं. एक सुपर स्पेशल सॉन्ग और धर्मा फिल्म्स के साथ अपनी पहली फिल्म के लिए ‘कलंक’ की टीम से जुड़कर खुश हूं, करण जौहर!’

बता दें कि ‘कलंक’ का निर्देशन अभिषेक वर्मन कर रहे हैं. यह फिल्म 19 अप्रैल 2019 को रिलीज होगी. फिल्म करण, नाडियाडवाला, हीरू यश जौहर और अपूर्व मेहता द्वारा निर्मित और फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा सह-निर्मित होगी.

SI News Today

Leave a Reply