#BreakingNews
KXIP vs DD: आईपीएल के दूसरे मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स ने ठोस शुरुआत करते हुए 16 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 127 रन जोड़ लिए हैं। नए सीजन में दिल्ली की टीम में लौटे गौतम गंभीर ने पहले ही मैच में फिफ्टी जड़ी। लेकिन गौती अपनी इस फिफ्टी को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए और 55 के स्कोर पर वह रनआउट हो गए। गंभीर अभी तक अपनी पारी में 5 चौके और 1 छक्का जमाया। आईपीएल में यह उनकी 36वीं फिफ्टी है।
पावरप्ले में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने 1 विकेट खोकर 45 रन बनाए थे। लेकिन पावरप्ले के बाद अगले ओवर में अक्षर पटेल ने श्रेयस अय्यर (11) को आउट कर दिल्ली को दूसरा झटका दे दिया। 10 ओवर में DD ने 77 रन जोड़ लिए थे। इसके बाद 11वें ओवर की पहली ही बॉल पर मोहित शर्मा ने विजय शंकर (13) को आउट कर DD को तीसरा झटका दिया।
गंभीर ने एक छोर से अपनी फिफ्टी पूरी की, तो दूसरे छोर पर खड़े ऋषभ पंत ने मोर्चा संभाल लिया। पंत ने एंड्रयू टाय के एक ओवर में 17 रन जड़ दिए। उन्होंने 5 बॉल में 2 चौके 1 छक्का और 2 सिंगल लिए, जबकि एक सिंगल गंभीर ने लिया। इसके बाद अगले ओवर में भी पंत और तेजी से रन बटोरने के प्रयास में उन्होंने मुजीब उर रहमान को पहली गेंद पर चौका जड़ा। लेकिन इसके बाद पंत ऊंचा शॉट खेलकर टाय को अपना कैच थमा गए। पंत ने 13 बॉल में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से कुल 28 रन जोड़े। उनकी यह पारी छोटी जरूर रही लेकिन इससे दिल्ली के स्कोरबोर्ड को राहत जरूर पहुंची।
इससे पहले किंग्स XI पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। दिल्ली डेयरडेविल्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और 12 के स्कोर पर कॉलिन मनरो (4) मुजीब उर रहमान की बॉल पर LBW आउट हो गए। इसके बाद श्रेयस अय्यर गंभीर का साथ निभाने मैदान पर आए।
मनरो के आउट होने के बाद गौतम गंभीर ने चार्ज अपने हाथ में ले लिया और दिल्ली के लिए तेजी से रन बटोरने शुरू कर दिए। पंजाब पावरप्ले में स्पिन बोलिंग अटैक पर भरोसा जता रहा था और अश्विन ने चौथे ओवर में अक्षर पटेल को बॉल थमाई । इस ओवर में गंभीर ने अक्षर की जमकर क्लास ली और इस ओवर से 17 रन बटोरे।
दिल्ली के लिए पारी की शुरुआत गौतम गंभीर के साथ कोलिन मनरो ने की। वहीं किंग्स के लिए मैच का पहला ओवर कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने फेंका। पहले ओवर में 6 रन का स्कोर बना। दूसरे छोर अश्विन ने तेज गेंदबाज मोहित शर्मा को अटैक पर लगाया।
रविचंद्रन अश्विन एक सीजन के गैप के बाद आईपीएल में वापसी कर रहे हैं। पिछले सीजन में चोटिल होने के कारण वह आईपीएल से बाहर रहे थे। वहीं गौतम गंभीर दिल्ली की टीम में काफी समय बाद वापस लौटे हैं। इससे पहले गंभीर सालों से कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान संभाल रहे थे।
इस मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम
गौतम गंभीर (कप्तान), कोलिन मनरो, ऋषभ पंत (WK), श्रेयस अय्यर, क्रिस मॉरिस, विजय शंकर, डेनियल क्रिश्चयन, राहुल तेवतिया, अमित मिश्रा, ट्रेंट बोल्ट, मोहम्मद शमी
किंग्स XI पंजाब की टीम:
लोकेश राहुल (WK), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, युवराज सिंह, डेविड मिलर, मारकस स्टॉयनिस, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), एंड्र्यू टाय, मोहित शर्मा, मुजीब उर रहमान