Friday, December 13, 2024
featured

KXIP vs DD Live Score: पंजाब ने मात्र 2.5 ओवर में ही 50 रन पार किये, राहुल ने ठोकी 50

SI News Today

#BreakingNews

आईपीएल के नए सीजन का पहला मैच खेल रही किंग्स XI पंजाब की टीम को उसके ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल ने तूफानी शुरुआत दी है। दिल्ली के 166 रन के जवाब में उतरी किंग्स XI पंजाब ने मात्र 2.5 ओवर में ही 50 रन पार कर लिए। इसमें हैरत की बात यह रही कि 50 में 51 रन केएल राहुल के बल्ले से निकले। राहुल ने महज 14 बॉल में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली। आईपीएल इतिहास में यह सबसे तेज फिफ्टी है। एक बार राहुल शुरू हुए, तो उन्होंने फिर रुकने का नाम ही नहीं लिया। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के जमाए। तेजी से रन बटोरने के प्रयास में राहुल (51) ट्रेंट बोल्ट की बॉल पर मोहम्मद शमी को कैच बैठे।

SI News Today

Leave a Reply