Monday, December 23, 2024
featured

भूमि पेडनेकर ने अंडर 30 लिस्ट में बनाई जगह: Forbes India

SI News Today

यशराज फिल्म्स की फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ से अपने फिल्मी करियर को शुरु करने वाली अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने फोर्ब्स इंडिया की अंडर 30 लिस्ट में जगह बना ली है. भूमि के अलावा इस लिस्ट में जगह पाने वालों में ‘मसान’ फिल्म के अभिनेता विक्की कौशल, मिथिला पालकर और गायक जुबिन नौटियाल भी शामिल हैं.

फोर्ब्स इंडिया में मिली भूमि पेडनेकर को जगह
साल 2018 की फोर्ब्स इंडिया की अंडर 30 में बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर को जगह मिली है. भूमि के अलावा इस लिस्ट में जगह पाने वालों में ‘मसान’ फिल्म के अभिनेता विक्की कौशल, मिथिला पालकर और गायक जुबिन नौटियाल भी शामिल हैं. भूमि ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि, ‘फोर्ब्स इंडिया का इस सम्मान के लिए शुक्रिया. वास्तव में ऐसे अद्भुत लोगों के साथ इस सूचि का हिस्सा बनना खास है.’

विक्की कौशल और जुबिन नौटियाल भी हैं शामिल
इस मैगजिन में भूमि के अलावा ‘मसान’ फिल्म के अभिनेता विक्की कौशल और बॉलीवुड के सिंगर जुबिन नौटियाल भी शामिल हैं. विक्की कौशल ने इस सम्मान के लिए ट्वीट कर कहा है कि, ‘ये सम्मान देने के लिए शुक्रिया फोर्ब्स इंडिया.’ साथ ही वेब सीरीज के जरिए चर्चाएं हासिल करने वाली अभिनेत्री मिथिला पालकर ने अपनी खुशी को सोशल मीडिया पर जाहिर किया है.

SI News Today

Leave a Reply