Launch of 'Goddess Dahaiya': 'Race 3'
सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म ‘रेस 3’ का ट्रेलर बहुत पहले ही रिलीज किया जा चुका है. साथ ही इस फिल्म के दो गाने ‘हीरिए’ और ‘सेल्फिश’ भी धमाल मचा रहे हैं. इस फिल्म के गानों ने टॉप म्यूजिक चार्ट में अपनी जगह बनाई हुई है लेकिन सभी इस फिल्म के टाइटल सॉन्ग के इंतजार में न जाने कब से बैठे हैं. तो लीजिए अब आपका वो भी इंतजार खत्म होने वाला है. इस टाइटल ट्रैक का टीजर सलमान ने ट्विटर पर शेयर किया है.
‘अल्लाह दुहाई’ का आया टीजर
सलमान खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रेस 3’ के तीसरे और टाइटल गाने ‘अल्लाह दुहाई’ का टीजर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इस टीजर को शेयर करते हुए सलमान ने कैप्शन में लिखा है कि, नशा…तेरा…नशा तेरा नशीला है…!! बहुत जल्द ही इसका पूरा गाना भी सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया जाएगा. इस टीजर की शुरुआत में अनिल कपूर, जैकलीन फर्नांडीज और डेजी शाह नजर आते हैं. वहीं, आगे सलमान इस गाने को पूरे जोश के साथ गाते हुए नजर आ रहे हैं.
15 जून को रिलीज होगी फिल्म
इस फिल्म का निर्देशन रेमो डीसूजा ने किया है जबकि फिल्म के निर्माता रमेश तौरानी हैं. सलमान खान की ये फिल्म ’15’ जून को ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी.