Saturday, May 10, 2025
featured

छोटे नवाब तैमूर ने यश और रूही के साथ की जमकर मस्ती…

SI News Today
Little Nawab Taimur's fame with Yash and Rahi ...

बॉलीवुड में जिसे देखो वो छुट्टियां मना रहा है. चाहे वो शाहरुख खान का परिवार हो, अक्षय का परिवार हो या फिर सैफ अली खान का. सैफ अली खान तो अभी हाल ही में लंदन से छुट्टियां मनाकर वापस भारत लौटे हैं लेकिन ये छुट्टियां अभी भी खत्म नहीं हुई हैं. क्योंकि अगर माता-पिता की छुट्टियां खत्म हो भी जाएं ये मान लें लेकिन उनके लाडले तैमूर की छुट्टी कहां खत्म होने वाली हैं? तैमूर ने अपने दोस्तों यश और रूही के साथ खेलने का फैसला लिया और अंकल करण जौहर के घर पर अपनी मां करीना के साथ पहुंच गए.

करीना अपने लाडले तैमूर को लेकर करण जौहर के घर पहुंची थीं. लेकिन मस्ती में नंबर वन तैमूर कहां शांत बैठने वाले थे. उन्होंने झटपट अपने दोस्तों यश और रूही के साथ उधम मचाना शुरू कर दिया. इसमें तीनों बच्चों के माता-पिता ने भी अहम भूमिका निभाई और एक बॉल टब का इंतजाम किया. इस बॉल टब में तीनों ने जमकर मस्ती की. करण जौहर ने खुद इसका एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो के आखिर में करण जौहर ने अपने फोन का कैमरा करीना की तरफ मोड़ दिया, जिसमें वो कुछ खाती हुई नजर आ रही हैं. करीना वैसे करण की इस हरकत से परेशान नजर आ रही हैं लेकिन फिर वो मुस्कुराने लगती हैं.

SI News Today

Leave a Reply