featuredमहाराष्ट्र

महाराष्ट्र: बेटी की चाहत में मां ने की नवजात बेटे की हत्या!

Maharashtra: Mother's daughter's son killed the daughter's wish!

हम अक्सर बेटे की चाहत में बेटी की बलि देने की खबरें सुनते हैं लेकिन महाराष्ट्र के औरंगाबाद से इससे उलट खबर आई है. यहां एक मां ने अपने नवजात बेटे की इसलिए हत्या कर दी क्योंकि वह बेटी चाहती थी.

पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने सोमवार को बताया कि महिला के दस माह के बेटे का शव पानी से भरे ड्रम में मिला था जो उसने बरामदे में रखा था. बेटे की हत्या के आरोप में मां को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस ने बताया कि रविवार को औरंगाबाद जिले की पैठान तहसील के पैठानखेड़ा गांव के एक घर से प्रेम परमेश्वर एरंडे नाम का बच्चा लापता हो गया था. जिसके बाद उसकी मां वेदिका एरंडे ने बिदकिन पुलिस थाने में बेटे के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई.

अधिकारी के मुताबिक महिला ने शिकायत में कहा कि उसके बेटे को अगवा कर लिया गया है. एएसआई पंडित सोनावाने ने बताया, ‘शिकायत दर्ज करवाए जाने के कुछ घंटे बाद रविवार शाम को पुलिस के कुत्ते ने बच्चे को खोज लिया. वह वेदिका के घर के बरामदे में पानी से भरे ड्रम में था.’

उन्होंने बताया कि मामला संदिग्ध लगने पर वेदिका और एक रिश्तेदार से पूछताछ की गई. इसमें सामने आया कि मां ने ही बेटे की हत्या की है. महिला ने पुलिस को बताया कि उसका एक बेटा पहले से है और वह चाहती थी कि दूसरा बच्चा बेटी ही हो. महिला पर आईपीसी (भारतीय दंड संहिता) की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.

Leave a Reply

Exit mobile version