Monday, December 16, 2024
featuredमहाराष्ट्र

महाराष्ट्र: बकरी को बचाने के लिए बाघ से भिड़ गई रूपाली, देखिये फोटो…

SI News Today

महाराष्ट्र की रहने वाली 23 वर्षीय युवती बाघ द्वारा उसकी बकरी पर हमला किए जाने के बाद बाघ से भिड़ गई, लेकिन वह खुशकिस्मत रही कि इस हमले में उसकी जान बच गई। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना पिछले हफ्ते की है। इस महिला का नाम रूपाली मेशरम है। रूपाली अपनी बकरी के चिल्लाने की आवाज सुनकर घर से बाहर निकली तो उसने देखा कि एक बाघ उसकी बकरी पर हमला कर रहा था। रूपाली ने एक डंडा लिया और बाघ को उससे पीटने लगी, जिसके बाद बाघ ने उस पर हमला कर दिया।

इसी बीच रूपाली की मां ने उसे घर के अंदर खींच लिया, जिसके कारण उसकी जान बच सकी। रिपोर्ट के अनुसार, बाघ के हमले में रूपाली और उसकी मां को मामूली चोट आई है, लेकिन वह अपनी बकरी को नहीं बचा पाई। घायलावस्था में रूपाली ने अपनी मां के साथ एक सेल्फी भी ली, जिसमें उसके चेहरे पर चोट के निशान साफ देखे जा सकते हैं। रूपाली और उसकी मां का इलाज करने वाले डॉक्टर ने बकरी के लिए बाघ से भिड़ने वाले रूपाली के साहस की सराहना की और कहा कि इस हमले में रूपाली बहुत खुशकिस्मत रही कि बाघ से बच गई।

रूपाली को सिर, छाती, पैर और हाथों में चोटें आई हैं। वहीं, रूपाली की मां को आंख के पास चोट लगी है। बीबीसी से बातचीत के दौरान रूपाली की मां जीजाभाई ने कहा, “मुझे लगा था कि मेरी बेटी मर जाएगी।” रिपोर्ट के अनुसार, रूपाली के गांव में अक्सर जंगली जानवर घूमते हुए देखे जाते हैं। वहीं, इस मामले पर रूपाली ने कहा, “इस तरह के हमले के बाद इतनी जल्दी वापस गांव लौटने को लेकर मैं थोड़ी चिंतित थी, लेकिन मुझे डर नहीं था।” इसके साथ ही रूपाली ने यह भी बताया कि बाघ के हमला करने के बाद उसने फॉरेस्ट गार्ड को बुलाया था, लेकिन गार्ड के आने से पहले ही बाघ वहां से भाग गया।

SI News Today

Leave a Reply