Friday, November 22, 2024
featured

महेश बाबू ने तोड़ा कमाई का रिकॉर्ड! 2 दिन में कमाए 100 करोड़…

SI News Today

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार महेश बाबू पिछले कुछ वक्त से अपनी फिल्म ‘भारत अने नेनु’ को लेकर सुर्खियों में हैं. महेश बाबू साउथ इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर्स में से एक हैं और उनकी इस फिल्म का उनके फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. यह फिल्म 20 अप्रैल को रिलीज हुई है और दर्शकों द्वारा फिल्म को जबरदस्त रिसपॉन्स मिल रहा है. ‘भारत अने नेनु’ को लेकर फैन्स के बीच काफी क्रेज दिख रहा है और इस फिल्म ने महज 2 दिन में 100 करोड़ का कारोबार कर लिया है.

बता दें, यह फिल्म साल 2018 की सबसे जल्दी 100 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. महेश बाबू अपनी इस फिल्म की सक्सेस से काफी खुश हैं. कहा जा रहा है कि महेश बाबू की यह फिल्म बाहुबली के बाद सबसे बड़ी हिट साबित होगी. इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही 103 करोड़ का कारोबार कर लिया था और अब रिलीज के बाद फिल्म ने 2 दिन में ही 100 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि ओवरसीज भी इस फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है और फिल्म लगातार अच्छी कमाई कर रही है.

इस फिल्म के ज्यादातर शो हाउसफुल जा रहे हैं. फिल्म ने दो दिन में 100 करोड़ कमा लिए हैं और जिस तरह से फिल्म के शोज चल रहे हैं उसे देख कहा जा सकता है कि फिल्म जल्द ही 200 करोड़ का भी आंकड़ा पार कर लेगी. इस फिल्म में महेश बाबू आंध्र प्रदेश के सीएम की भूमिका निभा रहे हैं और उनकी उम्र कई नेताओं से छोटी है. इसके बावजूद अपने स्टेट को लेकर उनका विजन काफी अलग है. इस फिल्म की सफलता को देखते हुए जल्द ही इसे हिंदी में भी डब किया जाएगा.

SI News Today

Leave a Reply