Thursday, December 12, 2024
featured

मलाइका अरोड़ा ने शेयर की नई तस्वीर! यूज़र्स बोले ऐसा….

SI News Today

सोशल मीडिया पर कौन कब और कैसे ट्रोल हो जाए, यह कह पाना बिलकुल भी संभव नहीं. सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई ट्रोल होता ही रहता है. अब इसी क्रम में एक बार फिर से मलाइका अरोड़ा खान ट्रोल हुई हैं. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब लोगों ने मलाइका को ट्रोल किया है. मलाइका पहले भी कई बार अपने ड्रेस के कारण सोशल मीडिया पर ट्रोल हो चुकी हैं.

नई तस्वीर की हुई तारीफ
लेकिन इस बार लोगों ने उनकी नई तस्वीर की तारीफ की है, हालांकि कुछ लोगों ने बुराई भी की है, पर बुराई करने वालों की संख्या इस बार थोड़ा कम है. मालाइका ने शनिवार को अपनी गोल्डन ड्रेस के साथ एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की. मलाइका द्वारा तस्वीर शेयर करते ही लोगों के कमेंट्स आने शुरू हो गए. कुछ लोगों ने मालाइका के इस पर ‘Gorgeous’ लिखा, तो किसी ने ‘Amazing’ लिखा.

हाल ही में ट्रोल हुई थीं मलाइका
इससे पहले मलाइका द्वारा शेयर की गई कई तस्वीरें लोगों को पसंद नहीं आई, और इसके लिए उन्हें ट्रोल भी किया गया था. हाल ही में मलाइका को उनके ड्रेसअप स्टाइल के लिए ट्रोल होना पड़ा था. दरअसल, मलाइका अरोड़ा ने अपने घर पर क्रिसमस की पार्टी रखी थी और इस पार्टी में उनकी दोस्‍त यानी करिश्‍मा कपूर और करीना कपूर और बहन अमृता अरोड़ा स्‍वैग में नजर आई थीं. साथ ही इस पार्टी में सारी खूबसूरत लड़कियों के बीच इस गर्ल गैंग के अच्‍छे दोस्‍त और फिल्‍ममेकर करण जौहर भी नजर आए थे.

लोगों को पसंद नहीं आई थी ड्रेस
पार्टी में मलाइका द्वारा पहनी गई ड्रेस लोगों को पसंद नहीं आई और उन्होंने मलाइका पर कमेंट्स करने शुरू कर दिए. एक तस्वीर में मलाइका करण जौहर के पास बैठी हुई हैं, जहां उनके कपड़े बहुत ही छोटे नजर आ रहे हैं. बस यही एक बात लोगों को पसंद नहीं आई. इस फोटो पर लोगों ने साफ-साफ लिखा था कि मलाइका बहुत ही खराब दिख रही हैं. वहीं एक यूजर्स ने लिखा था कि यहां मलाइका को छोड़कर बारी सारे डिसेंट लग रहे हैं.

SI News Today

Leave a Reply