Monday, December 23, 2024
featured

निर्माताओं ने अखबारों में दिए विज्ञापन! नहीं है खिलजी और पद्मावती के बीच कोई ड्रीम सीन…

SI News Today

संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पद्मावत’ आखिरकार 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म की रिलीज से पहले चित्तौड़गढ़ की क्षत्रिय समाज की महिलाओं ने धमकी दी है कि अगर सरकार ने फिल्म को रिलीज होने से नहीं रोका तो वे जौहर (आग में कूदकर जान देना) कर लेंगी। अलग-अलग राज्यों में फिल्म की रिलीज रोके जाने की मांग और घोषणाओं के बीच निर्माताओं के द्वारा अखबारों के पहले पन्ने पर विज्ञापन जारी देकर ऐलान किया है कि फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी और रानी पद्मावती के बीच कोई ड्रीम सीक्वेंस नहीं है।

निर्माताओं ने यह साफ किया है कि यह एक ऐसी फिल्म है जिस पर प्रत्येक भारतीय को फक्र होगा। दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर यह फिल्म शूटिंग के वक्त से ही विवादों में रही है। राजस्थान के जयपुर शहर में शूटिंग के दौरान निर्देशक संजय लीला भंसाली पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया था। इसके अलावा कई बार शूटिंग सेट पर भी तोड़फोड़ व आगजनी की गई। अखबारों में यह विज्ञापन वायकॉम18 मोशन पिक्चर्स और भंसाली प्रोडक्शन्स की तरफ से फिल्म को रिलीज किए जाने की आधिकारिक घोषणा के बाद आया है।

मालूम हो कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कुछ परिवर्तन किए जाने की मांग की थी जिसके बाद निर्माताओं अब उन परिवर्तनों के साथ फिल्म को रिलीज करने जा रहे है। बता दें कि विज्ञापन के आखिर में लिखा गया है कि पद्मावत एक ऐसी फिल्म है, जिस पर हर भारतीय गर्व करेगा। इसका अनुभव करने के लिए आप 25 जनवरी को नजदीकी थिएटर में जाएं।

SI News Today

Leave a Reply